Bing Webmaster Tool में Website Url Submit (Add) कैसे करें?
हेलो दोस्तों तो कैसे हैं आप सब, उम्मीद करता हूं आप सब अच्छे ही होंगे दोस्तों मैं हूं आपका दोस्त निर्मल राठौर और आज आपके लिए “Guessing Trick” के माध्यम से लेकर आया हूं एक नई जानकारी यह जानकारी उन लोगों के लिए है जो लोग Website, Blog पर काम करते हैं वह लोग अक्सर “Website Traffic” को लेकर चिंतित रहते हैं
इसलिए मैंने आज उनकी Problem को Solve करने का तरीका निकाला है आज के इस टॉपिक में हम बात करेंगे “Bing Webmaster Tool” के बारे में “बिंग वेबमास्टर टूल क्या है“ Bing Webmaster Tool के माध्यम से Website पर Traffic कैसे लाएं और “Bing Webmaster Tool में Website Submit कैसे करें?“ आज के इस Article में हम यही जानेंगे तो चलिए दोस्तों जान लेते हैं “Bing Webmaster Tool में Website Add कैसे करें?”
Bing Webmaster Tool Kya Hai?
दोस्तों अक्सर जो लोग New Website या New Blog बनाते हैं उन लोगों के मन में एक विचार जरूर होता है वह लोग Website Traffic को लेकर चिंतित रहते हैं लेकिन उनको नहीं पता होता कि Off Page SEO भी एक चीज होती है जो की Website के लिए बहुत जरूरी होता है0
इसलिए जब भी New Website Blog को बनाया जाता है तो सभी Search Engine में उसको Submit किया जाता है जैसे Google Search Console. Bing Search Engine या Bing Webmaster Tool, Yandex Webmaster Tool जैसे सभी Search Console में वेबसाइट के URL को Submit किया जाता है और Sitemap को भी Submit किया जाता है जिससे की Website जल्दी से Search Rank में आ जाए
Also Read…
- Website Speed Kaise Badaye LCP, CLS Problem Solve
- SEO Kya Hai? Website SEO Kaise Kare, Traffic Increase
दोस्तों आपका सवाल “Bing Webmaster Tool क्या है?” दोस्तों यह भी एक प्रकार का Webmaster Tool है जो कि Google Search Console की तरह ही काम करता है Bing Webmaster Tool की मदद से आप अपनी Website को Bing Search Engine में दिखा सकते हैं
जब भी आप अपनी Website Blog को Bing.com में Search करेंगे तब आपही Website निकल कर आ जाएगी यदि आपने अपनी Website को Bing Webmaster Tool में Submit नहीं किया है तो आपकी Website Bing Search Engine में नहीं दिखाई देगी
इसलिए आपको अपनी Website Bing Search Engine में दिखाने के लिए Website URL को Bing Webmaster Tool में Submit करना पड़ेगा तभी आप की वेबसाइट Bing Search Engine और “Yahoo Search Engine” में दिखाई देगी दोस्तों Yahoo और “chandler bing” दोनों एक ही Company के Product है यह दोनों Microsoft द्वारा निर्मित Product है
Click here – Whatsapp Web Kya Hai? Whatsapp Web Login Kaise Kare
Bing Webmaster Tool में Website Url Submit कैसे करें?
दोस्तों जो लोग New Blog Website बनाते हैं उन लोगों को अक्सर Bing Webmaster Tool में Website Add करना नहीं आता है इसलिए हम आपको बताएंगे कि बिंग वेबमास्टर टूल में स्टेप बाय स्टेप वेबसाइट सबमिट कैसे करते हैं तो चलिए जान लेते हैं
Bing Webmaster Tool में Website Url Submit Kaise Kare Step By Step
Step 1. सबसे पहले आपको अपने Chrome Browser को Open कर लेना है
Step 2. इसके बाद आपको अपने Chrome Browser के Search में Bing Webmaster Tool Search करना है
Step 3. अब आपको Bing Webmaster Tool को Open कर लेना है
Step 4. जब आपके Browser में Bing Webmaster Tool Open हो जाए तो वहां पर आपको Get Started पर Click करना है
Step 5. Get Started पर Click करने के बाद आपको Sign In का Option आएगा आपको अपनी Gmail या Skype Id से Sign In कर लेना है
Step 6. Sign in करने के बाद आपके पास URL Submit का Option आएगा वहां पर आपको अपना Website Url डालना है या आपने Google Webmaster Tool ( Google Search Console ) में अपनी Website को Submit किया है तो आप वहां से भी अपना Site Data ले सकते हैं
Step 7. Website URL डालने के बाद आपको Continue पर Click कर देना है
Step 8. अब आपके पास Website Verify के तीन Option आएंगे
- DNS
- HTML Tag
- TXT File
Step 9. Website वेरिफिकेशन के लिए आपको HTML TAG का इस्तेमाल करना है
Step 10. HTML TAG पर Click करने पर आपको एक Meta Html Code दिखाई देगा उसे Copy कर लेना है
Step 11. अब आपको Copy किए हुए Html tag Code को अपनी Website Theme के <Head> Section में लगाना है
Step 12. Website Theme <head> में html Code डालने के बाद से Verify Button पर Click कर देना है
Step 13. अब आपको अपनी Website के लिए Sitemap Ganreate करना है
Step 14. अपनी वेबसाइट के /Sitemap.xml को Bing Webmaster Tool के Submit Sitemap Section में जाकर Sitemap Submit कर देना है
दोस्तों इस प्रकार आप अपनी Website Url Bing Webmaster Tool में Submit कर सकते हैं और आपकी वेबसाइट जल्द ही Bing Search Engine में Show होने लगेगी इस प्रकार से अपनी Website Url को Submit कर सकते हैं वह भी आसानी से स्टेप बाय स्टेप हमने आपको बता दिया है कि कैसे आप बिंग वेबमास्टर टूल में वेबसाइट को सबमिट करते हैं
Yahoo में Website Url Submit (Add) कैसे करें?
दोस्तों यदि आपकी Website Yahoo Search Engine मैं Show नहीं हो रही है तो आपको क्या करना है दोस्तों आपको कुछ भी नहीं करना है आपको केवल Bing Webmaster Tool में अपनी Website को Submit कर है दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं Bing और Yahoo दोनों एक ही कंपनी के Search Tool है
क्योंकि यह एक ही कंपनी के Saerch tool है इसलिए Bing Webmaster Tool ही Microsoft के सभी Search Engine के लिए कार्य करता है यह माइक्रोसॉफ्ट द्वारा निर्मित टूल है Bing और Yahoo दोनों Microsoft के ही Tool है इसलिए आपको Yahoo Webmaster Tool के बजाय Bing Webmaster Tool में अपनी Website को Submit करना पड़ेगा तब जाकर आप की Website Yahoo और Bing दोनों में Show होगी
Click here – Website Speed Kaise Badaye LCP, CLS Problem Solve
आवश्यक सूचना
दोस्तों हमने आपको Bing Webmaster Tool के बारे में पूरी जानकारी दी है यदि आपको हमारी जानकारी पसंद आई है तो प्लीज पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि हम आपके लिए नई नई जानकारी लेकर आते रहे दोस्तों आपको हमारी जानकारी पसंद आई है तो प्लीज हमें कमेंट करना ना भूलें यदि आपको कोई सुझाव है तो आप हमें ईमेल या कमेंट के माध्यम से दे सकते हैं तो दोस्तों मिलते हैं अगली पोस्ट में तब तक के लिए धन्यवाद वंदे मातरम