EPF Grievance Kya Hai? | EPF Grievance Status Kaise Check Kare

EPF Grievance Kya Hai? Online EPF Grievance Status Kaise Check Kare In Hindi

 हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सब उम्मीद करता हूं आप सब अच्छे होंगे मैं आपका दोस्त निर्मल राठौर आज आपके लिए Guessing Trick Website के माध्यम से Online Pf के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आया हूं दोस्तों यह जानकारी उन लोगों के लिए है जो लोग किसी प्राइवेट कंपनी ( Private Company ) यह किसी Non- Govt. संस्था में कार्य करते हैं और उनका PF काटता है आज का Article उन्हीं लोगों के लिए होने वाला है

दोस्तों आजकल के दौर में Company ज्यादातर EPFO का हिसाब नहीं दे पाती हैं इसलिए आपके लिए हम यह जानकारी लेकर आए हैं तो चले समय व्यर्थ ना करते हुए जान लेते हैंEpf Grievance क्या है?” epf grievance kya Hai और Epf Grievance का इस्तेमाल किस लिए होता है ( How To Use Epf Grievance ) चलिए जान लेते हैं

Epf Grievance Kya Hai? What Is Epf Grievance

दोस्तों यदि आपका किसी Company या किसी संस्था में PF कटता है तो यह आपके लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी होने वाली है दोस्तों कई बार हमें अपनी EPF में कुछ ऐसे समस्याओं ( Problems ) का सामना करना पड़ता है जिसका समाधान ( Solution ) हमारे पास नहीं होता है

इसीलिए आपको अपने नजदीकी EPFO Canter Or Pf Office तक जाना पड़ता है लेकिन अब EPFO ( Employees’ Provident Fund Organization ) ने एक New EPF Complaint Portal जारी किया है जिसका नाम Epf Grievance है यहां पर आपको आपकी EPF से संबंधित सभी समस्याओं का समाधान मिल जाता है

Also Read…

दोस्तों यदि आपके यूएएन, Universal Account Number (UAN) यह आपके PF Account में किसी भी प्रकार की समस्या है या आपका PF Withdraw नहीं हो रहा है या आप Online PF Withdraw नहीं कर पा रहे हैं या आपकी EPFO Pension नहीं रही है ब्याज दर आपकी लागू नहीं हो रही है या किसी कारण बस आपका PF Withdraw नहीं हो रहा है

आप बारबार Online PF Claim करते हैं Online PF Withdraw के लिए लेकिन आप का बारबार Claim Reject हो जाता है तो इस समस्या को आप pf Grievance पर Complaint कर सकते हैं और आपके नाम ( Name ) या किसी Documents में Mismatch हो रहा है जिसके चलते आपका बारबार पीएफ कैंसिल ( Pf cancel ) , PF Reject हो जा रहा है और आपके UAN में किसी प्रकार की कोई समस्या रही है या Company i’d में कोई समस्या रही है तो आप Epf Grievance पर Complaint कर सकते हैं और अपनी समस्याओं का समाधान पा सकते हैं

Click here – HMI Full Form Kya Hai | HMI Kya Hai In Hindi

  1. What Is pf Grievance?

Ans. This is a pf online Complaint portal

Epf Grievance Portal Online Complaint कैसे करें?

दोस्तों अब हम जानेंगे कि यदि आपके “EPF” में किसी भी प्रकार की कोई समस्या ( Problem ) रही है या आपके epf online Withdraw में कोई समस्या रही है Online PF Claim बारबार Reject / Cancel हो जा रहा है या आपकी UAN में किसी प्रकार की कोई समस्या है तो आप उस समस्या की Online Complaint कैसे करेंगे चलिए जान लेते हैं Step By Step Epf Grievance Portal Online Complaint कैसे करें?

Epf Grievance Portal में Online Complaint कैसे करें? Step by Step

  1. सबसे पहले अपनी Laptop या Computer में Chrome Browser Open कर ले.
  2. अब आपको Google Search में Epf Grievance Portal Search करना है.
  3. अब आपके सामने Google First Page पर Epf Grievance Portal Website दिखाई देगा उस पर Click करना है.

Epf Grievance Portal Website Page On Google 

  1. Epf Grievance Portal पर Click करने के बाद आपके सामने Epf Grievance Portal Website कुछ इस प्रकार से दिखाई देगी.

Epf Grievance Portal Home Page 

  1. Epf Grievance Portal पर आपको 4 Option दिखाई देंगे जैसे

Epf Grievance Portal status option

  • PF Member – यह PF Member के लिए Option है.
  • EPS Pension – जिन लोगों की EPS Pension आती है यह Option उन लोगों के लिए है.
  • Employer – यह Option Company Employer के लिए है.
  • Other – यह Option किसी अन्य Problem के लिए है.
  1.  यदि आपको EPF के बारे में शिकायत दर्ज ( Complaints Ragister ) करनी है तो आपको EPF Member पर Click करना है.

Epf Grievance Portal status Click PF Member option 

  1. PF Member Option पर Click करने के बाद आपको अपना UAN Number और Capcha Fill करना है और Get Details पर Click करना है.

Epf Grievance Portal status Click PF Member Details 

  1. Get Details पर Click करने के बाद आपके सामने UAN Details का एक Page जाएगा जहां पर आपको अपने EPFO Ragister Mobile Number पर Get Otp पर Click करके OTP Verify करना है.

Epf Grievance Portal Mobile OTP Verify 

  1. Mobile Number Otp Verify करने के बाद आपके सामने एक New Page खुल जाएगा जिसमें आपकी Persional Details पूछी जाएगी यहां पर आपको अपनी सारी जानकारी Submit कर देनी है.

Epf Grievance Portal Personal Details 

  1. Personal Details देने के बाद आपके सामने Complaint Fourm खुल जाएगा यहां पर आपको अपनी Complaint को Select करना है और Epf Grievance Portal पर अपनी Complaints को Submit कर देना है.

Epf Grievance Portal pf complaint submit 

तो दोस्तों इस प्रकार आप अपने EPF के समाधान के लिए यहां पर आप Complaints कर सकते हैं हमने आपको Step By Step बता दिया है यदि आपकी किसी भी प्रकार की EPF से संबंधित कोई भी समस्या है तो आप Epf Grievance Portal पर अपनी समस्या को Submit कर सकते हैं और यहां से आपको जल्द ही आपकी समस्या का सुझाव मिल जाएगा तो दोस्तों आशा करते हैं कि आप समझ गए होंगे

EPF Grievance Status Kaise Check Kare

दोस्तों अब हम आपको बताएंगे कि यदि आपने Epf Grievance Portal पर Complaints Ragister की है और आपको अभी तक उसको सुझाव नहीं मिला है तो आप अपने EPF Grievance Status कैसे चेक करें गे तो दोस्तों हम आपको बताएंगे स्टेप बाय स्टेप कैसे आप अपने EPF Complaints Status चेक करेंगे.

EPF Grievance Status Check Step By Step

  1. सबसे पहले अपनी Laptop या Computer में Chrome Browser Open कर ले.
  2. अब आपको Google Search में Epf Grievance Portal Search करना है.
  3. अब आपके सामने Google First Page पर Epf Grievance Portal Website दिखाई देगा उस पर Click करना है.
  4. Epf Grievance Portal Website को Open करें और View Status में जाएं.
  5. View Status पे Click करने के बाद आपको अपना UAN Number डालना है और आपके Mobile Number पर एक OTP आएगा उसको Verify करना है.
  6. Mobile Number Verify करने के बाद आपके Complaints Status Show हो जाएगा इस प्रकार आप अपनी Epf Grievance का Status देख सकते हैं.

आवश्यक सूचना

दोस्तों आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा यदि आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई हो तो प्लीज पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें हम आपके लिए नई नई जानकारी लेकर आते रहे रहते हैं यदि आपको सुझाव है तो आप हमें ईमेल के माध्यम से भी अपना सुझाव दे सकते हैं तो दोस्तों मिलते हैं अगली पोस्ट में तब तक के लिए धन्यवाद वंदे मातरम

Click here – Mobile Se Blogging Kaise Kare | Blog Kaise Banaye | Blogging In Hindi

To Know Some Great Stuff Do Visit ATSMotorSports

To Know Some Great Stuff Do Visit BeingCost

To Know Some Great Stuff Do Visit BestMoviesIn