Google Adsense Kya Hai | Adsense Approval Kaise Le In Hindi

Google Adsense क्या है? और Website के लिए Google Adsense Approval कैसे लें?

हेलो फ्रेंड्स तो कैसे हैं आप सब उम्मीद करता हूं आप सब अच्छे होंगे मैं आपका दोस्त निर्मल राठौर आपके लिएGuessing Trick” Website के माध्यम से गूगल ऐडसेंस ( Google Adsense ) के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आया हूं यह जानकारी हम उन लोगों के लिए लेकर आए हैं जो लोग किसी Blog Website पर काम करते हैं और उन लोगों को पैसा कमाने का कोई जरिया चाहिए और अपनी Website को Monetize करने का कोई Platform चाहिए

उन लोगों के लिए आज का यह Article बहुत शानदार होने वाला है दोस्तों आज के इस Article पर हम बात करेंगे कि Adsense क्या है? और Google Adsense की मदद से पैसे कैसे कमाए जाते हैं? और Google Adsense का Approval लेने के लिए Website पर क्याक्या जरूरी होना चाहिए आज के इस टॉपिक में हम यही सब Cover करने वाले हैं तो चलिए जान लेते हैं गूगल ऐडसेंस क्या है? और Website के लिए Google Adsense Approval कैसे लेते हैं?

Google Adsense क्या है?

दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं Adsense Google का एक Monetization Platform है जिसकी मदद से आप अपनी Website और Youtube Videos को Monetize कर सकते हैं दोस्तों जो लोग नएनए Youtube और Website पर काम करते हैं उन लोगों के मन में अक्सर एक सवाल रहता है कि हम अपनी Website या Youtube Channel को Monetize कैसे करें?

यह हर उस व्यक्ति के मन में सवाल रहता है जो लोग पहली बार Youtube और Website पर काम करते हैं दोस्तों में अपनी बात बताऊं तो जब मैंने पहली बार अपनी Website बनाई थी तो मुझे लगता था  की Website से पैसा नहीं कमाया जा सकता लेकिन धीरेधीरे मुझे Google Adsense के बारे में पता चला और फिर मैंने अपनी Blog Website पर मेहनत करना शुरू किया और Google Adsense Approval आसानी से ले लिया

Click here – Paypal Account Create कैसे करें? | Paypal Account Delete कैसे करें?

दोस्तों अब मेरे पास 12th Website है और उन सभी पर में Google Adsense का Approval ले चुका हूं यह मेरी 13th Website है जिस पर मैं Google Adsense Approval लेने के लिए काम कर रहा हूं और मुझे आशा है कि मैं जल्द ही इस Website पर भी Google Adsense का Approval आसानी से ले लूंगा मुझे दोस्तों काफी लंबा समय हो गया है Google Adsense पर काम करते हुए और मुझे पता है कि Google Adsense का Approval कैसे लेना होता है और मुझे पूरी Google Adsense Approval विधि पता है इसीलिए मैं आज आपके साथ यह जानकारी शेयर कर रहा हूं ताकि आप भी आसानी से Google Adsense का Approval ले पाए

दोस्तों Google Adsense की मदद से आप अपनी Website पर Advertise (Ads) लगाकर पैसा कमा सकते हैं Google Adsense आपको आपकी Website , blog या Youtube Videos को Monetize करने की सुविधा प्रदान करता है यहां पर आपको अलगअलग प्रकार की Ads मिल जाती है जिनमें लगाकर आप अपनी वेबसाइट को मोनेटाइज कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको पहले गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल लेना होता है Google Adsense Google का Ad Network Platform है और Google Adsense एक Earning Source भी है

Youtube Channel पर Google Adsense का Approval कैसे लें?

दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं हमारे भारत में ज्यादातर Student Youtube पर काम करना पसंद करते हैं और आज का दौर तो कुछ ऐसा हो गया है कि LockDown के चलते लोग ज्यादा से ज्यादा Youtube से जुड़ते जा रहे हैं क्योंकि पैसे कमाने का कोई ऐसा साधन बचा ही नहीं इसलिए 

आज हम आपको बताएंगे कि Youtube में Google Adsense का Approval लेने के लिए क्याक्या जरूरी है और Youtube में Google Adsense का Approval कैसे लेते हैं? आज के इस टॉपिक में हम यही Cover करेंगे की Youtube के लिए Google Adsense का Approval कैसे ले? चलिए जान लेते हैं कि यूट्यूब के लिए गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल कैसे लेते हैं

Also Read…

दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं Youtube पर बहुत ही ज्यादा Competition हो गया है जिसके चलते Youtube ने अपनी Policy में भी बहुत बड़ा बदलाव कर दिया है पहले Youtube में Google Adsense Approval लेना बहुत ही आसान होता था और आज का Time ऐसा गया है कि Google Adsense का Approval लेने के लिए आपको Youtube पर कड़ी मेहनत करनी पड़ रही है तब जाकर आपको Youtube पर Adsense का Approval मिलता है

Youtube पर Google Adsense का Approval लेने के लिए क्या जरूरी होना चाहिए?

1.) आपके Youtube Channel पर Quality Videos होना चाहिए.

2.) Youtube Videos पर Unique Thumbnail होना चाहिए.

3.) आपकी Youtube Videos की Length 5 Minute से ऊपर होनी चाहिए क्योंकि इससे आपको Watch Time जल्दी Increase हो जाएगा.

4.) आपको अपने Youtube Channel पर Unique Information देनी है जिससे आपको Subscribers जल्दी Gain करने में सहायता मिलेगी

5.) आपको अपने Youtube Channel पर किसी भी प्रकार का Copyright Content इस्तेमाल नहीं करना है जैसे Image, Music, Audio, Video इत्यादि

6.) Youtube पर Google Adsense का Approval लेने के लिए आपके पास 1000 Subscribers होने जरूरी है.

7.) Youtube पर Google Adsense Approval के लिए आपके पास 4000 Hours Watch Time होना चाहिए.

दोस्तों यदि आप अपने Youtube Channel पर इन सभी नियमों को लागू करते हैं तो आपको जल्द ही Google Adsense का Approval मिल जाएगा और आप Youtube की मदद से पैसा कमा पाएंगे आपको हम नीचे कुछ Google Adsense Youtube Policy का Youtube Policy Page  दे देंगे आप अधिक जानकारी के लिए वहां से पढ़ सकते हैं

Youtube Policy Page 

Blog Website पर Google Adsense का Approval कैसे लें?

दोस्तों Website या Blogger पर Google Adsense Approval लेने के लिए आपको थोड़ी मेहनत करने की आवश्यकता होती है यदि आपने Website पर थोड़ी सी मेहनत कर दी तो आपको Google Adsense Approval आसानी से मिल जाएगा क्योंकि Google Websites के लिए आसानी से Approval नहीं देता है

इसलिए आपकी Website पर Unique Content होना जरूरी है क्योंकि आज के समय में ज्यादातर Website एक जैसा Content देती है ओक Google ऐसी Website को Raffer नहीं करता है इसलिए आपको कुछ नया अपनी Website पर देना है दोस्तों आज हम जानेंगे की Website के लिए Google Adsense Approval कैसे लेते हैं और Website Adsense Approval लेने के लिए क्याक्या जरूरी होना चाहिए चलिए जान लेते हैं

Also, Read…

दोस्तों वैसे तो आप अपनी वेबसाइट को कुछ Adsense Alternative से भी Website Monetize कर सकते हैं लेकिन आज के इस टॉपिक में हम ऐडसेंस के अप्रूवल देने के बारे में बता रहे हैं तो हम जानेंगे वेबसाइट के लिए गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल कैसे लेते हैं और इसके लिए आप की वेबसाइट पर क्याक्या होना जरूरी है चलिए जान लेते हैं

Blog Website में Google Adsense Approval लेने के लिए क्याक्या होना जरूरी है

1.) Blog Website में Google Adsense Approval लेने के लिए आपकी Website पर Premium Theme होनी चाहिए.

2.) जिस Domain पर आप Google Adsense का Approval लेंगे वह Top Leval Domain होना चाहिए.

3.) Domain लेते समय खास ध्यान रखें कि Domain Name में कोई ऐसा Word ना हो जो Google Adsense की Policy का उल्लंघन करता है

4.) अपनी Website के लिए अच्छी Hosting खरीदें.

5.) Website का Layout ( Customization ) कुछ इस तरीके से करें कि User Frindly हो और Mobile Responsive हो.

6.) आपकी Website पर किसी भी प्रकार का कोई Empty Page या Category नहीं होने चाहिए.

7.) आपकी Website पर जरूरी Pages होने चाहिए जैसे– About Us, Contact Us, Privacy Policy, Sitemap

8.) आपकी Website पर किसी भी प्रकार का Copyright Content नहीं होना चाहिए जैसे Article, Image, Videos, Text

9.) आपकी Website पर 20+ Unique Post होनी चाहिए.

10.) आपको अपनी Website पर Dally एक Post Upload करनी है.

11.) आपकी Website Google Webmaster Tool ( Google Search Console tool ) में Submit होनी चाहिए ओर Sitemap Submit होना चाहिए.

12.) आपकी सभी Post और Page Google में Index होने चाहिए.

दोस्तों यदि आपकी Website इन सभी नियमों को फॉलो करती है तो आपको Google Adsense का Approval आसानी से मिल जाएगा दोस्त मैं आपको एक सलाह देना चाहूंगा कि यदि आप गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल जल्दी लेना चाहते हैं तो वेबसाइट को हिंदी में लिखें क्योंकि हिंदी में जल्दी अप्रूवल मिल जाता है यह  यह जानकारी आपको कोई नहीं बताएगा मेरे अलावा इसलिए मैं आपको बताता हूं कि आप हिंदी में ब्लॉक लिखें इससे आपको जल्दी अप्रूवल मिल जाएगा

Read More…

आवश्यक सूचना

दोस्तों यदि आपको हमारे द्वारा दी हुई जानकारी पसंद आई है तो प्लीज इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि हम आपके लिए ऐसे ही जानकारी लेकर आते रहे दोस्तों यदि आपको कोई सुझाव है तो आप हमें ईमेल के माध्यम से या फिर कमेंट बॉक्स के माध्यम से दे सकते हैं तो दोस्तों मिलते हैं अगली पोस्ट में तब तक के लिए धन्यवाद वंदे मातरम

Click here – How To Submit Website Bing News Pubhub ( Bing News Publisher )

Categories SEO