Google My Business में Business Listing कैसे करें? Full Information In Hindi
हेलो दोस्तों तो कैसे हैं आप सब उम्मीद करता हूं आप सब अच्छे होंगे दोस्तों मैं आपका दोस्त निर्मल राठौर “Guessing Trick” Website के माध्यम से आज आपके लिए लेकर आया हूं Business Listing करने का एक बेहतरीन Idea जिसमें आज हम जानेंगे अपने Business को आप Google My Business में कैसे Add कर सकते हैं
और साथ के साथ यह भी जानेंगे Google My Business के क्या क्या फायदे हो सकते हैं तो चलिए मैं आपका दोस्त आज आपके लिए लेकर आया हूं एक बहुत ही मजेदार जानकारी जो आपको पसंद जरूर आएगी दोस्तों आज की इस जानकारी में हम बात करने वाले हैं “Google My Business” के बारे में दोस्तों आपने Google Or Youtube पर जरूर सुना होगा कि गूगल माय बिजनेस भी एक प्रकार का एक Business Listing Console है
जहां पर आप अपने Business को Listing कर सकते हैं यानी कि जब भी कोई व्यक्ति आपका बिजनेस गूगल पर सर्च करेगा तो आपका बिजनेस वहां से तुरंत निकल कर आ जाएगा और आपकी Sell में बहुत Increase होगा तो चलिए जान लेते हैं कि Google Me Business Listing कैसे करते हैं? और इसके क्या क्या फायदे होते हैं
Google My Business क्या है?
दोस्तों Google My Business एक प्रकार का Google का Product है जिसकी मदद से आप अपने Business को बढ़ा सकते हैं यदि आप कोई दुकान (Shop) यह आप कोई एजेंसी ( Agency) चलाते हैं तो आपके लिए गूगल माय बिजनेस बहुत ही लाभदायक होने वाला है क्योंकि आप यहां पर अपने Business को List कर सकते हैं और Google पर आने वाले Traffic को अपने Business के बारे में जानकारी दे सकते हैं
Google My Business की मदद से आप अपने Business का Ads भी चला सकते हैं यहां पर आपको हर तरीके की सुविधाएं मिल जाती है यहां पर आप अपने Contact और Website तक Listing कर सकते हैं जिसकी मदद से Visitor आपकी Website से भी कोई भी सामान खरीद सकता है यह आपके Business को Boost करने के लिए सबसे अच्छा तरीका है
गूगल माय बिजनेस ( Google My Business ) Google का एक Product है जो कि Business को Develop करने के लिए बनाया गया है जब आपने कभी देखा होगा जब कहीं आप बाहर जाते हैं तो आपको Google Map पर Stores, Petrol Pump, Service Center, PCO, Agency दिखाई देते हैं वह सभी Google My Business में Listing होते हैं
इसलिए आपको Google Map पर दिखाई देते हैं ऐसे ही आप यदि Google My Business में अपने BusIness को Add करते हैं तो आपका Business Address आपके Map के साथ दिखाई देता है और User आराम से आपकी Website या आपके Store तक चला जाता है और वहां से कुछ ना कुछ सामान जरूर खरीद लेता है
यह आपके Business को बढ़ाने के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण जरिया है जैसा कि आप जानते हैं Lockdown के बाद ज्यादातर लोग Online सामान खरीदना पसंद करते हैं क्योंकि Lockdown में कोई भी व्यक्ति बाहर नहीं जा सकता इसलिए ज्यादातर ऑनलाइन सामान खरीदने पर ही निर्भर है इसीलिए आप गूगल माय बिजनेस में अपने स्टोर को लिस्टिंग करने के बाद आप भी “ऑनलाइन बिजनेस“ कर सकते हैं
Click here – How To Submit Website Bing News Pubhub ( Bing News Publisher )
Google My Business में Business Listing कैसे करें? Step By Step
दोस्तों अब हम बात करेंगे कि आप अपने Business को Google My Business में कैसे List कर सकते हैं या कैसे आप अपने बिजनेस को गूगल माय बिजनेस में Add कर सकते हैं तो चलिए जान लेते हैं स्टेप बाय स्टेप कैसे गूगल माय बिजनेस में स्टोया अपने बिजनेस को कैसे ऐड करें
Step 1. Google My Business में अपने Store को List करने के लिए सबसे पहले आपको Google Search Bar में Google My Business Search करना है
Step 2. अब आपको Google My Business को Open कर लेना है
Step 3. अब आपको अपनी Gmail Id से यहां पर Sign In कर लेना है
Step 4. अब आपके सामने Google My Business का Form Page आ जाएगा
Step 5. अब आपको सबसे पहले अपने Business का नाम डालना है
Step 6. Business Name डालने के बाद आपको अपने Business का Address डालना है
Step 7. Business Address डालने के बाद आपको Business Open और Close होने का Time डालना है
Step 8. अब आपको अपने Business का Mobile Number डालना है जिससे उपभोक्ता आपको संपर्क कर सकें.
Step 9. यदि आपकी कोई Business Website है तो आप यहां पर अपनी Website का Url Enter कर सकते हैं
Step 10. आपको अपने Business की Category Add करनी है जिस भी कैटेगरी का आपका बिजनेस है उस कैटेगरी को सेलेक्ट करें.
Step 11. अब आपको अपने Business के कुछ Photos यहां पर Upload करनी है.
Step 12. Photo Upload करने के बाद आपको अपने Business का Google Map में Address देना है
Step 13. अब आपको अपने Google My Business को Review के लिए Submit कर देना है.
Step 14. Review के बाद आपके पास एक OTP आएगा जो कि आपको डाक द्वारा प्राप्त होगा जो एड्रेस आपने यहां पर Submit गया है उसी Address पर आपको एक OTP आएगा उसको आपको Enter करके Submit कर देना है और इस प्रकार आपका गूगल माय बिजनेस अकाउंट वेरीफाई हो जाएगा
दोस्तों इस प्रकार आप अपने बिजनेस को गूगल माय बिजनेस में लिस्ट कर सकते हैं और आप अपने बिजनेस को आसानी से बढ़ा सकते हैं दोस्तों आशा करते हैं कि आप समझ गए होंगे हमने आपको सही तरीके से समझाया है यदि आप इस तरीके को फॉलो करेंगे तो आपको जल्द ही गूगल माय बिजनेस का अप्रूवल मिल जाएगा तो दोस्तों आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट करना ना भूलें
Read More…
- Google News में Website Add कैसे करें | Google News Approval कैसे लें
- Whatsapp Web Kya Hai? Whatsapp Web Login Kaise Kare
- Bing Webmaster Tool, Yahoo Me Website Submit (Add) Kaise Kare
- Website Speed Kaise Badaye LCP, CLS Problem Solve
- EPFO Online Advance PF Kaise Nikale
- SEO Kya Hai? Website SEO Kaise Kare, Traffic Increase
आवश्यक सूचना
दोस्तों यदि आप हमारे हमारे द्वारा दी हुई जानकारी से संतुष्ट हैं तो आप हमें कमेंट करके अपना सुझाव दे सकते हैं और पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि हम आपके लिए ऐसी ही जानकारी लेकर आते रहे यदि आपको कोई सुझाव है तो आप हमें ईमेल या कमेंट माध्यम से बता सकते हैं तो मिलते हैं दोस्तों अगली पोस्ट में तब तक के लिए धन्यवाद वंदे मातरम
Click here – Google News में Website Add कैसे करें | Google News Approval कैसे लें