Google News में Website Add कैसे करें | Google News Approval कैसे लें

Google News Me Website Submit Kaise Kare Or Google News Website Approval Kaise Le

हेलो मेरे प्यारे दोस्तों तो कैसे हैं आप सब उम्मीद करता हूं आप सब अच्छे ही होंगे दोस्तों मैं आपका दोस्त Nirmal Rathore (Guessing Trick) Website के माध्यम से आज आपके लिए लेकर आया हूं एक बहुत ही जरूरी जानकारी यह जानकारी उन लोगों के लिए है जो लोग किसी Blog या Website पर काम करते हैं और अपनी Website Or Blog को Google News में दिखाना चाहते हैं

उन लोगों के लिए आज मैं यह Article लिखने जा रहा हूं इस Post में आज हम बात करेंगे गूगल न्यूज़ पब्लिशर ( Google News Publisher ) के बारे में गूगल न्यूज़ पब्लिशर ( Google News Pubhub ) से Website के लिए Approval कैसे लेते हैं और गूगल न्यूज़ Google News में Website Submit कैसे करते हैं?, Google News Approval लेने के लिए आपको क्याक्या करना पड़ेगा हम आज आपको सभी जानकारी अपने इस Post के माध्यम से बताने वाले हैं

Google News Publisher क्या है?

दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं Google News यह एक Google का ही Product है Google News एक News Plateform है जहां पर आपको Top Tranding News देखने को मिलती हैं यह Google द्वारा निर्मित है इसमें आपको अलगअलग Category की न्यूज़ मिल जाती है जब आप गूगल न्यूज़ एक न्यूज़ प्लेटफार्म है

जब आप Google Search Bar पर कोई भी वस्तु Search करते हैं तो आपको वहां पर अलगअलग प्रकार के कैटेगरी दिखाई देती हैं जैसे Image, News, Books, Shopping, Maps, Videos Flights जैसे आपको List दिखाई देते हैं यहीं पर हमारा Google News भी होता है

Google News Publisher की मदद से आप अपनी Website का Traffic Increase Kar सकते हैं और अपनी Website की Post Article को Google News में दिखा सकते हैं जब आपकी Post गूगल न्यूज़ में दिखाई देगी तो बेसिक सी बात है आपकी वेबसाइट का Traffic बहुत ज्यादा बढ़ जाएगा इसके लिए आपको अपनी वेबसाइट के लिए Google News Publisher से Approval लेना होता है

यदि आपका Google News Publisher का Approval है तो Google News आपकी Website को Publish करता है जिससे आपकी वेबसाइट का ट्राफिक बहुत ज्यादा बढ़ जाता है और आपका वेबसाइट जल्दी रैंक कर जाता है जब भी कोई आपके Topics Related गूगल पर सर्च करता है तो गूगल न्यूज़ के माध्यम से आप की साइड निकल कर सामने जाती है यदि आपको क्वालिटी कॉन्टेंट है तो आपकी वेबसाइट गूगल न्यूज़ में अप्रूवल है तो आपकी वेबसाइट जल्दी से गूगल में रैंक कर जाती है

Click here – Google My Business में Business Listing कैसे करें? In Hindi

Blog Website के लिए Google News Publisher में Approval लेने के लिए क्याक्या करना पड़ेगा?

दोस्तों आज के समय में Google से Organic Traffic लाना बहुत ही ज्यादा मुश्किल काम हो गया है क्योंकि Google पर Competition बहुत ज्यादा हो गया है जिसके चलते Blog Or Website को Rank करना एक बड़ा सवाल बन जाता है इसी के चलते हमने आपके लिए एक नया तरीका खोज निकाला है

दोस्तों आपने देखा होगा ज्यादातर न्यूज़ वेबसाइट ( News website ) आपको Google Browser, Google News में Top Story के रूप में दिखाई देती हैं जहां से उन Websites पर अच्छा खासा Organic Traffic आता है इसलिए हम आज आपको बताएंगे कि Google News Publisher में Website का अप्रूवल कैसे लेते हैं? और आपकी Website पर Google News Publisher Approval क्याक्या होना जरूरी है

दोस्तों यदि आप कोई Website या Blog चलाते हैं और आप Google News Publisher से वेबसाइट के लिए अप्रूवल लेना चाहते हैं तो आपको किन किन बातों का ध्यान रखना होता है दोस्तों Google News Approval लेना बहुत कठिन नहीं है इसलिए हम आपको बताएंगे कि Google News Publisher से Approval कैसे ले सकते हैं? तो चली जान लेते हैं

Google News Publisher से Website Approval लेने के लिए किनकिन बातों का ध्यान रखना होता है?

1.) Google News से Approval लेने के लिए आपको Website Customization अच्छे से करना होता है.

2.) आपको अपनी Website की Loading Speed को Manage करना होता है.

3.) आप अपनी Website में जो Image Upload करते हैं वह अच्छी Quality के होने चाहिए.

4.)  यदि आपकी Website की Loading Speed ठीक नहीं है तो आप AMP इस्तेमाल कर सकते हैं.

5.) Google News Approval लेने के लिए आपकी Website पर कुछ जरूरी Pages होने चाहिए जैसे

  • About Us
  • Contact Us
  • Privacy Policy
  • Sitemap
  • Disclaimer

6.) आपकी Website पर Unique Post होने चाहिए.

7.) Google News Publisher से Approval लेने के लिए आपके Website पर लगभग Unique 10+ Post होने चाहिए.

8.) Google News Publisher से Approval लेने के लिए आपकी Website के लिए एक Unique Logo होना चाहिए.

9.) आपकी वेबसाइट का Feed URL Generate होना चाहिए.

10.) Google News में Approval लेने के लिए आपकी वेबसाइट Google Search Console ( Google Webmaster Tool ) में Submit होनी चाहिए.

11.) Google News में Approval लेने के लिए आपकी Website का Sitemap.xml File में होना जरूरी है.

12.) Google News Approval लेने के लिए आपकी वेबसाइट का Robots.txt, googlenews / User-agent: * Crowl Bot Allow होना चाहिए.

यदि आपकी Website इन सभी Points को Follow करती है तो आप गूगल न्यूज़ पब्लिशर ( Google News Publisher )से Approval लेने के लिए तैयार हैं और आप आसानी से Google News Publisher से Approval ले सकते हैं आपको इन बातों का खास ध्यान रखना है

Google News Publisher में Website Submit कैसे करें?

दोस्तों ऊपर दी हुई जानकारी में हमने जाना कि Google News Publisher से Approval लेने के लिए किन किन बातों का ध्यान रखना होता है और किन किन बातों को ध्यान में रखकर आप अपनी Website के लिए गूगल न्यूज़ पब्लिशर का अप्रूवल ले सकते हैं दोस्तों अब हम बात करेंगे कि गूगल न्यूज़ पब्लिशर में वेबसाइट कैसे सबमिट करते हैं? और गूगल न्यूज वेबसाइट में अप्रूवल लेने के लिए वेबसाइट किस प्रकार से सबमिट करते हैं चलिए जान लेते हैं

Add a Website Google News Publisher Step By Step

Step 1. सबसे पहले आप Google Search Bar में Google News Publisher या News Publisher Center Search कर ले.

Step 2. आपके सामने Google First Page में Publisher Center दिखाई देगा उसे Open कर ले.

Step 3. Google News Publisher Center Open होने के बाद आपको Laft Sitebar में Add Publication दिखाई देगा

Step 4. अब आपको Add Publication पर Click करना है

Step 5. अब आपके सामने एक New Popup Window खुल जाएगी जिसमें आपको Publication Name, Primery Website Property, Loaction Detaills Fill करना है

Step 6. सभी Detaills Fill करने के बाद आपको Add Publication Button पर Click करना है

Step 7. Add Publication Button पर Click करने के बाद आपके सामने New Window Open हो जाएगी जहां पर आपको Google News Publication Settings मिलेंगी

Step 8. Publication Settings Option दिखाई देगा उस पर Click करना है

Step 9. Publication Setting पर Click करने के बाद आपके सामने एक Form Page खुल कर जाएगा इसमें आपको सभी General Details देनी है

Step 10. General Detail देने के बाद आपको Visual Style में अपनी Website का Logo Upload कर देना है

Step 11. अब आप Seve Button Click करके Back Corner Button पर Click करना है

Step 12. अब आपके सामने Google News का एक Box दिखाई देगा उस पर Click करना है

Step 13. Click करने के बाद Google News Edit Button पर Click करना है

Step 14. Edit पर Click करने के बाद आपके सामने एक Website Detail Form खुलकर जाएगा यहां पर अपनी वेबसाइट के बारे में सारी General जानकारी Fill कर देनी है

Step 15. General जानकारी देने के बाद आपको Next Button पर Click कर देना है

Step 16. अब आपके सामने Content Setting का Option दिखाई देगा यहां पर अपने Website Content की सारी Detail दे देनी है

Step 17. Content Setting में Content की जानकारी देने के बाद आपको Next पर क्लिक कर देना है और अपनी वेबसाइट को Review के लिए Publish कर देना है

दोस्तों इस प्रकार से आप अपनी Website को Google News Publisher में Add / Submit कर सकते हैं दोस्तों जब आप Review के लिए अपनी Website को Publish करेंगे तो आपकी Website को लगभग 10 से 15 दिन के अंदर Review के लिए रखा जाएगा उसके बाद में आपको Email द्वारा बता दिया जाएगा कि आपकी Website Approved हुई या नहीं हुई यदि कोई Issue होगा तो वह आपको आपकी Email Id पर बता दिया जाएगा उसको आपको Fix करके दोबारा Apply कर देना है

Click here – Whatsapp Web Kya Hai? Whatsapp Web Login Kaise Kare

जरूरी सूचना

दोस्तों आपको हमारे द्वारा दी हुई जानकारी कैसी लगी यदि आपको हमारे द्वारा दी हुई जानकारी अच्छी लगी तो पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और यदि आपको कोई सुझाव है तो आप हमें हमारे कमेंट बॉक्स या ईमेल के माध्यम से दे सकते हैं तो आशा करते हैं आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी होगी तो मिलते हैं अगली पोस्ट में तब तक के लिए धन्यवाद वंदे मातरम

Categories SEO