How To Submit Website Bing News Pubhub ( Bing News Publisher )

Bing News Pubhub ( Publisher ) में Website Url Submit कैसे करें?

हेलो दोस्तों तो कैसे हैं आप सब उम्मीद करता हूं आप सब अच्छे होंगे मैं आपका दोस्त निर्मल राठौर आज फिर सेGuessing TrickWebsite के माध्यम से आज आपके लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आया हूं दोस्तों यह जानकारी उन लोगों के लिए है जो अपनी Website को Bing News पर दिखाना चाहते हैं तो दोस्तों बना रही है मेरे साथ इस पोस्ट में आज की पोस्ट में हम जानेंगे कि Bing News Pubhub याBing News Publisher में Website Submit कैसे करते हैं

दोस्तों मैं आपका दोस्त निर्मल राठौर आपके लिए Search Engine Optimization (SEO) से Related महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आता रहता हूं आपका सहयोग चाहता हूं कि आप पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि हम आपके लिए नई नई जानकारी लेकर आते रहे और आपको SEO के बारे में सटीक जानकारी देते रहें

दोस्तों हमारा मकसद है आपकी Website को Rank कराना और आपकी Website पर ज्यादा से ज्यादा Traffic को लाना तो दोस्तों हमने आपके लिए यह Post लिखी है जिसकी मदद से आपको बहुत अधिक Organic Traffic मिलेगा वह भी Foreign Country से जैसे Canada, Australia, Russia और सभी अन्य बाहरी Country से आपको Website Organic Traffic मिलेगा दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं Bing सबसे ज्यादा विदेशों में इस्तेमाल किया जाता है यदि आपकी Website Bing News पर Approve हो जाती है तो आप को विदेशों से भर भर कर ट्राफिक आएगा और आपकी Website पर बहुत अच्छी Earning भी होगी तो दोस्तों मेरे साथ इस पोस्ट में जानेंगेBing News Pubhub में Website Add कैसे करते हैं

Click here – Google Adsense Kya Hai | Adsense Approval Kaise Le In Hindi

Bing News Pubhub (Publisher) Kya Hai?

दोस्तों जो लोग Blog Website, News Website पर काम करते हैं और उनको लंबा समय हो गया है वह लोग तो जरुर जानते होंगे कि Bing News Pubhub क्या है? लेकिन जो लोग नए हैं और अभी अभी उन्होंने अपनी Website चालू की है उन लोगों को नहीं पता होगा कि Bing News Publisher क्या है? इसलिए हमने उन लोगों के लिए यह Heading डाला है

Also Read…

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें Bing News Pubhub एक तरीके का News Publisher Platform है यह Bing द्वारा निर्मित है और Bing Microsoft द्वारा निर्मित है Microsoft Bing की संचालक है और यह सभी Microsoft के Product है Bing News पर अनेक प्रकार की Website Submit है Bing News Pubhub के माध्यम से उन Website का Data Bing News या Yahoo News में दिखाया जाता है जब भी कोई Tranding News होती है तो वह Yahoo News और Bing News में दिखाते हैं

Bing News Publisher (Pubhub) कैसे काम करता है?

दोस्तों Bing News Pubhub या Bing News Publisher कैसे काम करता है? यह सभी के मन में सवाल होगा English में कहें तो How To Work Bing News Pubhub? दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें Bing news कैसे काम करता है और आपकी Website bing न्यूज़ में कैसे दिखाई देती है

Also Read…

दोस्तों जब आप अपनी Blog Website or News Website को Bing News Pubhub में Submit करते हैं तो आपको अपना Website का Feed Url देना होता है Ex. https://guessingtrick.com/feed/ जिसकी मदद से Bing News Crawl Robots आपकी वेबसाइट के पोस्ट को Fatch करता है और आपकी वेबसाइट की पोस्ट को Bing और Yahoo news पर दिखाता है दोस्तों आपने देखा होगा Google पर भी ऐसा ही होता है Google News ट्रेंडिंग न्यूज़ को उठाकर Google News पर दिखा देता है यह जब भी आपको ट्रेंडिंग न्यूज़ सर्च करते हैं तो आपको सबसे पहले वही न्यूज़ दिखाई जाती हैं इसी प्रकार Bing News भी काम करता है

Bing News Pubhub ( Publisher )में Website Submit कैसे करें? Step By Step

दोस्तों अब हम जानेंगे कि Bing News Pubhub या Bing News Publisher में Website को Submit कैसे करते हैं और यदि आप की News Website है या आपका Blog है तो आप Bing News Pubhub में अपनी News Website को कैसे Add करेंगे चलिए जान लेते हैं दोस्तों हम आपसे आपको बताएंगे Bing News Publisher में Website Url को कैसे Add करें? तो चलिए जान लेते हैं स्टेप बाय स्टेप

Submit Website Bing News Pubhub Step By Step

Step 1. सबसे पहले आप अपने किसी भी Browser में Bing News Pubhub पर Search कर ले.

Step 2. Search करने के बाद Bing News Pubhub Website को Open कर ले और Get Started पर Click करें.

Step 3. Get Started पर Click करने के बाद आप अपनी Skype ID या Hotmail Id से Login कर ले.

Step 4. Login करने के बाद आपके सामने एक New Page Open हो जाएगा जहां पर आपको अपनी Website का Url डालने के लिए कहा जाएगा यहां पर अपना Website का Url डालें.

Step 5. अब आपको अपने Bing Webmaster Tool की मदद से अपनी Website के Url को Verify करना है.

Step 6. Website URL Verify करने के बाद आपको अपनी वेबसाइट का feed url डाल देना है जैसे-: https://guessingtrick.com/feed/

Step 7. अब आपको अपनी Website का Logo देना है.

Step 8. अब आपको अपने Website को Review में डाल देने के लिए Submit पर Click कर देना है.

Step 9. आपकी Website 5 से 6 दिन के भीतर Review के बाद Approve हो जाएगी उसके बाद आपकी Website Bing News पर मैं दिखाई देने लगेगी

दोस्तों इस प्रकार आप अपनी Website को Bing news pubhub में Submit कर सकते हैं हमने आपको पूरी प्रोसेस बताई है वह भी स्टेप बाय स्टेप दोस्त अब आप जान गए होंगे कि कैसे अपनी वेबसाइट को Bing news publisher में ऐड करते हैं तो दोस्तों आशा करते हैं कि आप भी है समझ गए होंगे दोस्तों आपको बस यह स्टेप्स फॉलो करने हैं और आपकी वेबसाइट Bing news or yahoo news में दिखाई देने लगेगी

Bing News Approval कैसे लें?

दोस्तों Bing News का Approval लेने के लिए आपको कुछ खास बातों का ध्यान रखना है जब भी आप किसी भी News Website का Approval Bing News Pubhub से लेते हैं तो आपको अपनी Website पर क्याक्या Implement करना है हम आपको बताएंगे कैसे आपको अपनी वेबसाइट पर काम करना है और Bing News का Approval आसानी से लेना है

Also Read…

दोस्तों आपको अपनी Website में क्या क्या बदलाव करने होंगे जिससे कि Bing News Publisher का Approval आपको आसानी से मिल जाए तो दोस्तों चलिए जानते हैं आपको अपनी Website पर क्याक्या करना जरूरी है जिससे कि आपकी वेबसाइट को Bing News का Approval आसानी से मिल जाए चलिए जान लेते हैं

  • आपकी Website की Theme Premium और Lightweight होनी चाहिए.
  • आपकी Website पर 15 Unique Content होने चाहिए.
  • आपकी Website का Sitemap होना चाहिए.
  • आपकी Website Bing Webmaster Tool में Index होनी चाहिए.
  • आपकी Website का Logo होना चाहिए.
  • आपकी Website पर निम्न प्रकार के Page होने चाहिए जैसे:- About Us, Contact Us, Privecy Policy, Sitemap
  • आपकी Website Fully Responsive होनी चाहिए.
  • आपकी Website Mobile Frindly होनी चाहिए.

Bing News Pubhub से Approval लेने के लिए आपको इन सभी बातों का ध्यान रखना है यदि आपकी Website में कोई भी ऐसी कमी है तो आप उसको ठीक कर ले बाद में आप Bing News Pubhub में अपनी Website को Submit करें ताकि आपको आसानी से Approval मिल जाए

Click here – Google My Business में Business Listing कैसे करें? In Hindi

आवश्यक सूचना

दोस्तों यदि आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई है तो प्लीज पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि हम आपके लिए लेकर आते रहे नई नई जानकारी दोस्तों हमने आज आपको Bing News Publisher के बारे में संपूर्ण जानकारी दी है यदि हमसे कोई त्रुटि हुई है तो प्लीज आप हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से बता सकता है या आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं तो दोस्तों मिलते हैं अगली पोस्ट में तब तक के लिए धन्यवाद वंदे मातरम