Mobile Se Blogging Kaise Kare | Blog Kaise Banaye | Blogging In Hindi

Mobile Se Blogging Kaise Kare, Blog Kaise Banaye, Blogging in Hindi

हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सब उम्मीद करता हूं आप सब अच्छे होंगे दोस्तों मैं आपका दोस्त निर्मल राठौर आज फिर से आपके लिए लेकर आया हूं Guessing Tricks Website के माध्यम सेब्लॉगिंग” / Blogging के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी जो लोग ब्लॉक वेबसाइट / Blog Website बनाना चाहते हैं उन लोगों के लिए आज का Article बहुत ही शानदार होने वाला है

दोस्तों आज के इस Article में हम बात करेंगे ब्लॉगिंग क्या है?/ Blogging Kya Hai ( What Is Blogging )और मोबाइल से ब्लॉगिंग कैसे करें? / Mobile Se Blogging Kaise Kareब्लॉगिंग इन हिंदी / Blogging In Hindi इन सभी Topic को आज हम Cover करेंगे दोस्तों जैसा कि हम आपके लिए रोज नई नई जानकारी लेकर आते हैं यदि आपको हमारी पोस्ट पसंद आती है तो प्लीज पोस्ट को शेयर करना बिल्कुल भी ना भूलें तो चलिए जान लेते हैं ब्लॉगिंग क्या है? और ब्लॉगिंग कैसे करते हैं? / Blogging Kaise Karte Hai, मोबाइल से ब्लॉगिंग कैसे करें और ब्लॉगिंग इन हिंदी में सभी जानकारी आपको यहां पर मिलेगी तो चलिए बिना समय बर्बाद करते हुए जान लेते हैं ब्लॉगिंग कैसे करें

Blogging Kya Hai?

दोस्त जो लोग किसी Website को देखते हैं और वहां परब्लॉगिंग” Blogging के बारे में सुनते हैं या Youtube के द्वारा Blogging के बारे में सुनते हैं यह किसी Other Source Blogging का नाम जब सुनते हैं तो उनके मन में एक सवाल होता है कि आखिर ब्लॉगिंग क्या है? / Blogging Kya Hai इसलिए दोस्तों हम आपको बताएंगे कि ब्लॉगिंग क्या है / Blogging Kya Hai चलिए जान लेते हैं कि ब्लॉगिंग की परिभाषा क्या है / Blogging Ki Paribhasha या ब्लॉगिंग का अर्थ क्या होता है

Also Read…

दोस्त वैसे तो Blogging के अनेक मतलब हो सकते हैं लेकिन ब्लॉगिंग का सही अर्थ यही होता है कि किसी Website पर या किसी Blog पर पूर्ण रूप से कार्य करना आम भाषा में कहें तो यदि आप किसी Blog पर  रोज काम करते हैं तो उसे आप Blogging भी कह सकते हैं दोस्तों आपने देखा होगा कि जो लोग Website या किसी Blog को चलाते हैं अक्सर उन्हें ब्लॉगर्स ( Bloggers ) के नाम से जाना जाता है इसी प्रकार यदि आप किसी Website या Blog पर Daily Post लिखते हैं तो वह आपकी ब्लॉगिंग कहलाती है

दोस्तों Blogging का मतलब होता है जब कोई ब्लॉगर / Blogger अपने Blog पर लगातार काम करता है या अपने ब्लॉग पर रोज नई पोस्ट अपलोड करता है और Blog SEO ( Search Engine Optimization ) करता है अपने Blog पर अच्छी जानकारी Share करता है और अपने Blog से Related जैसेBlog Seo, Blog Post, Image Upload, On Page Seo, Off Page Seo, Web Page Design, Interlinking, Backlinks, Page Create जैसे वह सभी काम जो एक Blogger अपनी Blog Website पर करता है उस सब को मिलाकर Blogging कहा जाता है

Click here – EPF Grievance Kya Hai? | EPF Grievance Status Kaise Check Kare

Blog Kaise Banaye?

दोस्तों यदि आप नए हैं और आप चाहते हैं कि आपकी भी कोई Website या Blog हो लेकिन आप Blog बनाना नहीं जानते उस कंडीशन में आप क्या करेंगे उस समय आपके मन में एक सवाल जरूर आएगा कि ब्लॉक कैसे बनाएं? / Blog Kaise Banaye दोस्तों यही जानकारी आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कि यदि आप नए हैं तो आप Blog कैसे बना सकते हैं आज हम Blog बनाने के दोनों Method के बारे में जानेंगे दोस्त Blog दो तरीके से बनाए जाते हैं

  1. Free Blog Method, Free Me Blog Kaise Banaye
  2. Paid Blog Method, Paisa Se Blog Kaise Banaye
  1. Free Blog Method | Free Me Blog Kaise Banaye

दोस्तों जैसा कि आपने जाना Blog Website बनाने के 2 Method हैं 1st – Free Blog Method, फ्री ब्लॉग मेथड और 2nd है Paid Blog Method दोस्तों अभी हम बात करेंगे Free Blog Mathod के बारे में इसमें हम जानेंगे कि फ्री में ब्लॉक कैसे बनाते हैं / Free Me Blog Kaise Banaye दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं Google का एक प्रोडक्ट Blogger के बारे में आपने जरूर सुना होगा यह आपको बिल्कुल फ्री में ब्लॉक प्रोवाइड करआता है यहां पर आपको ना ही Domain और ना ही Hosting खरीदने की कोई जरूरत होती है यहां पर आपको सब कुछ Free में मिलता है इसलिए यह Free Blog Mathod है

  1. Paid Blog Method | Paisa Se Blog Kaise Banaye

दोस्तों यदि आप पैसा लगाकर Blog बनाना चाहते हैं तो उसके लिए आपके पास Best Choice है WordPress पर आप आसानी से पैसा लगाकर वेबसाइट बना सकते हैं क्योंकि WordPress पर Website बनाने के लिए आपको Hosting और Domain खरीदने की आवश्यकता होती है यहां पर आपको कुछ भी Free में नहीं मिलता है लेकिन आपको WordPress की मदद से अपनी Website पर कुछ भी करने की पूरी आजादी होती है जबकि आप Blogger पर अपने मनचाहा कुछ भी नहीं कर सकते यदि आप HTML, CSS, JAVASCRIPT Coding में Export हैं तो भले ही आप Blogger पर कुछ कर पाए लेकिन WordPress एक ऐसा Platform है जहां पर आपको अपनी वेबसाइट पर कुछ भी करने की पूरी आजादी होती है

Also Read…

दोस्तों हमने आपको दोनों मेथड बता दिए हैं आप इन दोनों मेथड की मदद से Blog बना सकते हैं और आसानी से आप अपने blog Post को Google में Rank करा सकते हैं

Mobile Se Blog Website Kaise Banaye?

दोस्तों कुछ लोगों के पास Computer या Laptop नहीं होता है उनके पास केवल Mobile Phone होता है और वह लोग Blogging करना चाहते हैं लेकिन उनके मन में एक सवाल होता है कि मोबाइल से Blog कैसे बनाएं / Mobile Se Blog Kaise Banaye दोस्तों आज का Topic – Mobile Se Blog Kaise Banaye में हम यही बताने वाले हैं

यदि आपके पास Laptop और Computer नहीं है तो आप मोबाइल से Blog कैसे बना सकते हैं तो दोस्तों हम आपको बताएंगे कि मोबाइल से Blog कैसे बनाएं और मोबाइल से आप पोस्ट कैसे लिख सकते हैं दोस्तों इस जानकारी को हम आपके साथ शेयर करेंगे तो चलिए जान लेते हैं मोबाइल से Blog कैसे बनाते हैं

Mobile Se Blog Kaise Banaye Step By Step

  1. सबसे पहले आपको अपने Mobile Phone में Google Chrome Browser Download कर लेना है.
  2. अब आपको अपने Mobile में Chrome Browser को Open कर लेना है.
  3. अब आपको अपने Mobile के Chrome Browser में नीचे की तरफ Three Dots (…) दिखाई देंगे उस पर Click करना है.
  4. Three Dots (…) पर Click करने के बाद आपको Chrome Browser की Settings Open हो जाएगी जिसमें नीचे की तरफ आपको Request Desktop Site पर Click करना है.
  5. अब आपके Mobile में Chrome Browser कंप्यूटर की तरह कार्य करेगा.
  6. आपको Google Search Bar में Blogger.com Search करना है.
  7. अब आपको Blogger.com Website को Open कर लेना है.
  8. अब आपको Blogger पर अपनी Gmail Id से Login हो जाना है.
  9. Login होने के बाद आपको Create a New Blog पर Click करना है.
  10. अब आपको अपने Blog के लिए सही नाम का चयन करना है.
  11. अब आपको अपने Blog के लिए एक Ex. abcd.Blogspot.com Sleact करना है.
  12. अब आपको अपनी Blog Website के लिए एक Blogger Template का चुनाव करना है.
  13. अब आप अपने Blog को Coustomize कर सकते हैं और Publish कर सकते हैं.

दोस्तों इस प्रकार आप अपने Mobile से आसानी से Blog बना सकते हैं इसमें आपको कोई भी समस्या नहीं होगी यदि आपको कोई समस्या होगी तो आप हमें ईमेल के माध्यम से पता कर सकते हैं दोस्तों हमने आपको बताया कि स्टेप बाय स्टेप मोबाइल से Blog कैसे बनाते हैं

Mobile Se Blogging Kaise Kare?

दोस्त Mobile से Blog बनाना तो बहुत ही आसान है लेकिन Mobile से Blogging करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है क्योंकि मोबाइल से टाइपिंग / Mobile Se Typing करने में बहुत ज्यादा दिक्कत होती है इसलिए मोबाइल से ब्लॉगिंग / Mobile Se Blogging करने के लिए आपको क्या करना चाहिए 

दोस्तों जो लोग New Blogger होते हैं उनके पास Laptop या Computer नहीं होता है तो उन लोगों के मन में अक्सर यही सवाल होता है किमोबाइल से ब्लॉगिंग कैसे करें / Mobile Se Blogging Kaise Kare दोस्तों आज के इस Topic में हम आपको बताएंगे कि आप मोबाइल से ब्लॉगिंग कैसे कर सकते हैं / Mobile Se Blogging Kaise Kar Sakte Hai तो  हम जानेंगे कि मोबाइल से ब्लॉगिंग कैसे करेंगे / Mobile Se Blogging Kaise Karenge और मोबाइल से पोस्ट कैसे लिख सकते हैं वह भी बड़ी ही आसानी से तो चलिए समय व्यर्थ ना करते हुए जान लेते हैं कि मोबाइल से ब्लॉगिंग कैसे करें और मोबाइल से पोस्ट कैसे लिखें चलिए शुरू करते हैं

Mobile Se Blog Post Kaise Likhe

दोस्त मोबाइल से ब्लॉगिंग करने में सबसे बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है वह समस्या है कि मोबाइल से ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखें / Mobile Se post Kaise Likhe यह सबसे बड़ी समस्या होती है मोबाइल से ब्लॉगिंग करने वालों के लिए तो दोस्तों आज इस Article में हम यही Cover करेंगे 

मोबाइल से ब्लॉग पोस्ट कैसे लिख सकते हैं / Mobile Se Post Kaise Likh Sakte Hai? यह कोई भी Article मोबाइल से कैसे लिख सकते हैं या मोबाइल से आर्टिकल कैसे लिखें / Mobile Se Article Kaise Likhe तो चलिए जान लेते हैं कि मोबाइल से आर्टिकल कैसे लिखते हैं यदि आप अपनी वेबसाइट पर 1000 से 1500 Words का आर्टिकल लिखते हैं और आप मोबाइल से ब्लॉगिंग करते हैं तो आपको लिखने में बहुत ज्यादा दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है इसलिए हम आपको आज एक ऐसा Method बताने वाले हैं जिसकी मदद से आप 1000 तो क्या 10000 तक Word का Article आप लिख सकते हैं तो चलिए जान लेते हैं वह मेथड क्या है जिससे आप मोबाइल से आसानी से आर्टिकल लिख सकते हैं और मोबाइल से ब्लॉगिंग कर सकते हैं

Mobile Se Article / Post Kaise Likhe Step By Step

  1. सबसे पहले आपको अपने Mobile के Chrome Browser को Open कर लेना है.
  2. अब आपको Google Search Bar में Google Docs डालना है.
  3. अब आपको Google Docs को Open कर लेना है.
  4. अब आपको Google Docs पर 2 Option दिखाई देंगे.
  1. Personal
  2. Business
  1. आपको Personal पर Click करना है.
  2. Personal पर Click करने के बाद आपके सामने Google Docs का Typing Interface  जाएगा.
  3. अब आपको ऊपर की ओर कई सारे Setting Option दिखाई देंगे जिसमें से आपको Tools पर Click करना है.
  4. Tools पर Click करने के बाद आपको Voice Typing पर Click करना है.
  5. अब आपके सामने एक Mic का Option दिखाई देगा उस पर आपको अपनी Typing Lanuage Select करना है.
  6. अब आप अपनी भाषा में बोलते जाइए और यहां पर Type होता जाएगा और इस प्रकार से आप कितने भी Word का Article आसानी से लिख सकते हैं

Blog Post के लिए मोबाइल से Image कैसे बनाएं?

दोस्त Mobile Se Post के लिए Image बनाना बहुत ही आसान है जैसा कि मैं मेथड यूज करता हूं मैं अपने मोबाइल में पिक आर्ट की मदद से ब्लॉक पोस्ट के लिए  इमेज बनाता हूं और उसको अपने बेड पर पर जाकर अपलोड कर देता हूं दोस्तों पिक आर्ट की मदद से आप भी अपनी वेबसाइट के लिए आसानी से इमेजेस बना सकते हैं और किसी भी प्रकार का कोई Copyright Issue नहीं आएगा

आवश्यक सूचना

दोस्तों आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा यदि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया है तो प्लीज पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि हम आपके लिए ऐसे ही नई नई जानकारी लेकर आते रहे दोस्तों यदि आपका कोई सुझाव है तो आप हमें हमारी ईमेल के माध्यम से भी अपना सुझाव दे सकते हैं या अब हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से अपना सुझाव दे सकते हैं तो दोस्तों मिलते हैं अगली पोस्ट में तब तक के लिए धन्यवाद वंदे मातरम.

Click here – Best Hosting For WordPress Website In Hindi

To Know Some Great Stuff Do Visit AllForMens

To Know Some Great Stuff Do Visit Anamounto

To Know Some Great Stuff Do Visit AskCorran