EPFO Online Advance PF Kaise Nikale

EPFO (PF) Kya Hai?

हेलो दोस्तों तो कैसे हैं आप सब मैं आपका दोस्त निर्मल राठौड़ आजGuessing Trick” आपके लिए लेकर आया हूं Employees’ Provident Fund Organisation (EPFO)” की दुनिया में जो लोग Private Company मैं कार्य करते हैं यह लोगProvident Fund (PF) के बारे में जरूर जानते होंगे हर प्राइवेट कंपनी या कांट्रेक्टर में पीएफ जरूर कटता है

EPF आपकी Salary का 10% हिस्सा होता है जो आपको आपके भविष्य के लिए रखना बहुत जरूरी होता है ईपीएफओ भविष्य के लिए जमा की गई एक राशि होती है जिसमें Employee और Employer का पैसा जमा होता है इसमें आपको सरकार भी पेंशन के रूप में कुछ हिस्सा देती है

दोस्तों EPFO Full Form Employees’ Provident Fund Organisation (EPFO) होती है दोस्तों जब आप किसी कंपनी परिसर में काम करते हैं तो आपको HR द्वारा PF काटने को कहा जाता है दोस्तों PF कटना भविष्य के लिए जमा पूंजी जमा करने जैसा है आपके भविष्य में काम आने वाला या आपके बुढ़ापे के लिए काम आने वाला पैसा होता है

यह सरकार द्वारा संगठित किया जाता है जरूरत पड़ने पर आप PF निकाल भी सकते हैं लेकिन आपको यह ध्यान देना चाहिए कि आपका PF 10 साल से ऊपर पुराना नहीं होना चाहिए यदि आप का बीएफ 10 साल पुराना हो जाएगा तो आपकी वह पेंशन के रूप में कन्वर्ट हो जाएगा जिससे यह आपको आपके बुढ़ापे में जाकर मिलेगा या आप रिटायरमेंट के बाद इस पीएफ का फायदा उठा सकते हैं

PF UAN Number Kya Hai?

दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं जो लोग Company में कार्य करते हैं या किसी Private संस्था में जुड़े होते हैं उन लोगों का PF कटता है पीएफ काटते समय आपको एक UAN नाम का एक Number मिलता है जिस नंबर पर आप के EPFO की सारी डिटेल इकट्ठा होती है यूएन नंबर का फुल फॉर्म Universal Account Number (UAN) होता है

यह आपका यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (यूएएन) होता है जिसमें आपकी सभी Company की जानकारी एक Company ID के रूप में जमा होती है इस नंबर का प्रयोग आप अलगअलग कंपनियों में कर सकते हैं पीएफ के लिए आपको UA Number बदलने की आवश्यकता नहीं होती है

केवल इसमें आपकी Company की ID ADD हो जाती है और आपको UAN Number Same रहता है यदि आप बारबार कोई Company Change करते हैं तो आपको यूएएन नंबर चेंज करने की आवश्यकता नहीं है यह भविष्य में एक ही बार बनता है और आप एक ही यूएएन नंबर पर अनेक कंपनियों में पीएफ कटवा सकते हैं

EPFO Online Advance PF Kaise Nikale?

दोस्तों यदि आप Long Time से किसी Company में कार्य कर रहे हैं और आपको अचानक पैसे की आवश्यकता पड़ जाती है तो आप Online Advance PF कैसे निकाल सकते हैं? दोस्तों आज के इस टॉपिक पर हम यही बात करेंगे कि PF Account से Advance पैसे कैसे निकाले

दोस्तों यह बहुत ही आसान Online Process होती है हम आपको बताएंगे कि कैसे आप Advance Pf निकाल सकते हैं वह भी ऑनलाइन तरीके से तो चलिए जान लेते हैं Online Advance PF कैसे निकाले?

दोस्तों यदि आप Advance PF निकालना चाहते हैं तो आपको पहले अपने PF Account के लिए क्या जरूरी करना है चलिए जान लेते हैं

Click here – Website Speed Kaise Badaye LCP, CLS Problem Solve

ऑनलाइन पीएफ निकालने के लिए क्याक्या जरूरी होता है

  1. आपका PF Account पूरी तरह से KYC होना जरूरी है
  2. आपके PF Account में Bank Passbook, Aadhar Card, Pan Card, Mobile Number लगा होना अनिवार्य है
  3. आपका PF Account Company के hr द्वारा Verify होना जरूरी होता है

दोस्तों यदि आपका PF Account इन सभी स्टेप्स को फॉलो करता है तो आप Advance Pf निकालने में सक्षम है आप ऑनलाइन एडवांस पीएफ आसानी से निकाल सकते हैं चलिए अब जान लेते हैंऑनलाइन एडवांस पीएफ कैसे निकालते हैं?”

Online Advance PF कैसे निकाले Step By Step

Step 1. Online Advance Pf निकालने के लिए आपको सबसे पहले अपने Mobile या Laptop का Chrome Browser Open कर लेना है

Step 2. अब आपको Chrome Browser की Google Search में EPFO Official Website पर जाना है

Step 3. EPFO की Official Website Open होने के बाद आपको Online Claims Member Account Transfer पर जाना है

Step 4. Online Claims Member Account Transfer पर Click करने के बाद आपको यहां पर एक Login Page दिखाई देगा जिसमें आप अपना UAN Number और पासवर्ड डालकर एक Capcha Fill करके अपने PF Account को लॉगिन कर ले

Step 5. EPF Account Login करने के बाद आपको EPFO Website के Top में Online Service दिखाई देगा वहां पर आपको क्लिक करना है

Step 6. ऑनलाइन सर्विसेज पर क्लिक करने के बाद आपको यहां पर कुछ Claim Form दिखाई देंगे जैसे 31,19,10C,10D आपको इन पर क्लिक करना है

Step 7. जैसे ही आप PF Claim Form पर Click करेंगे आपके सामने एक New Window Open हो जाएगी जिसमें आपकी सारी Details दिखाई देंगे बस इसमें आपको अपने Bank Account Number को Verify करना है

Step 8. बैंक अकाउंट नंबर वेरीफाई करने के बाद आपको नीचे एक प्रोसेस ऑनलाइन क्लेम का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है

Step 9. अब यहां पर आपके सामने एक New Window Open हो जाएगी जिसमें आपको नीचे की तरफI want to apply for Option दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है

Step 10. अब आपको Select Claim Option पर जाकर PF Advance (Form-31) पर जाना है

Step 11. PF Advance (Form-31) पर जाने के बाद आपको यहां पर अपनी जरूरी जानकारी देनी है जैसे

  • Select Service
  • The purpose for which advance is required
  • Amount of Advance required
  • Employee Address
  • Upload Scanned copy of cheque/passbook

Step 12. यह सभी जानकारी देने के बाद आपको Policy Form पर Click करना है

Step 13. अब आपको नीचे की ओर Get Aadhar OTP पर Click करना है

Step 14. अब आपके पास उस Mobile Number पर एक OTP आएगा जो आपके Aadhar Card से link है

Step 15. ओटीपी वेरिफिकेशन बॉक्स में ओटीपी डालने के बाद आपको वेरीफाई कर देना है आपका एडवांस पीएफ क्लेम सक्सेसफुली हो गया है

Click here – SEO Kya Hai? Website SEO Kaise Kare,Traffic Increase

आवश्यक सूचना

दोस्तों अब आप समझ गए होंगे कि आप Advance Pf Claim कैसे कर सकते हैं हमने आपको सही तरीके से समझाया है यदि आपको हमारा यह तरीका समझ आया हो तो प्लीज पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें दोस्तों हमने आपको पीएफ के बारे में पूरी जानकारी दी है इसलिए आपका फर्ज बनता है कि आप हमें थोड़ा सा सपोर्ट करें तो दोस्तों मिलते हैं अगली पोस्ट में तब तक के लिए धन्यवाद वंदे मातरम