Paypal Account Create कैसे करें? | Paypal Account Delete कैसे करें? Full Information In Hindi / English
हेलो फ्रेंड्स तो कैसे हैं आप सब उम्मीद करता हूं आप सब अच्छे होंगे दोस्तों आज की जानकारी कुछ अलग होने बाली है आज की जानकारी में हम आज आपको Paypal Account के बारे में बताएंगे दोस्तों मैं हूं आपका दोस्त निर्मल राठौर और आप मेरे साथ Guessing Trick Website के माध्यम से इस Article / Post को पढ़ रहे हैं
आज आपको Paypal Account के बारे में जानकारी Paypal Account क्या है? ( What Is a Paypal Account? ) और Paypal Account कैसे बनाते हैं? ( How To Create Paypal Account ) Paypal Account का क्या काम होता है? (What is the work of Paypal Account? ) और Paypal Account को डिलीट कैसे करें? ( How to Delete Paypal Account? ) आज के इस टॉपिक में हम यही सब Cover करने वाले हैं तो दोस्तों बनरही है मेरे साथ इस आर्टिकल में बिना समय बर्बाद करते हुए चलिए जान लेते हैं पेपल अकाउंट क्या है और पेपल अकाउंट को कैसे डिलीट करते हैं
What Is a Paypal Account?, Paypal Account क्या है?
दोस्तों आज हम बात करेंगे Paypal Account के बारे में आपने Paypal का नाम कई बार सुना होगा लेकिन आपके मन में यह सवाल जरूर होगा कि Paypal Account क्या है? ( “What is a Paypal Account?” ) दोस्तों हम आपकी जानकारी के लिए बता दें Paypal Account एक तरीके का E-Wallet है
जिसका उपयोग पैसे के लेनदेन ( Money Receive and Money Transfer ) के लिए किया जाता है और Paypal Account की मदद से आप इंटरनेशनल बैंकिंग ( International Banking ) कर सकते हैं Paypal Account में आपको अलग–अलग Currency को Transfer और Received करने की सुविधा मिलती है
Paypal Account की मदद से आप Online Money Transfer / Send कर सकते हैं और Online Money Receive कर सकते हैं Paypal की मदद से आप किसी दुकान ( Shop ), पेट्रोल पंप ( Petrol Pump ), शोरूम ( Mall ) आदि पर ऑनलाइन पैसे सेंड ( Online Money Pay ) कर सकते हैं यह आपको पैसे के लेनदेन को सुनिश्चित करता है Paypal की मदद से आप पैसे को विदेश में भी स्थानांतरित कर सकते हैं और विदेश से पैसे को मंगा सकते हैं Paypal Online Money Transfer करने का और Online Money Receive करने का बेहतर तरीका है
Click here – Best Hosting For WordPress Website In Hindi
How To Create Paypal Account?, Paypal Account कैसे बनाएं?
दोस्तों अभी हमने जाना Paypal Account क्या है? What is paypal Account अब हम बात करेंगे कि Paypal Account कैसे बनाएं?, How to Create a Paypal Account? दोस्तों जैसा कि पेपल अकाउंट पैसे के लेनदेन के लिए प्रचलित है कहीं से भी आप Paypal Account के माध्यम से पैसे का लेन देन कर सकते हैं चाहे आप इंडिया / India में हो या किसी Worldwide Other Country में हो Paypal की मदद से आप पैसे का लेनदेन आसानी से कर सकते हैं
Paypal एक ऐसा Online Money Send And Received Plateform है जहां से आप ऑनलाइन / Online कहीं भी Money Send और Money Receied सकते हैं Paypal की मदद से पैसा / Money आपके बैंक अकाउंट / Bank Account में जाता है जो भी खाता / Account आपने Paypal Account से Link किया होगा उस खाते में Paypal आपके पैसे को ट्रांसफर कर देता है चलिए जान लेते हैं Paypal Account कैसे बनाते हैं
How To Create a Paypal Account Step By Step
Step 1. सबसे पहले आपको Google Search Bar में Paypal Search कर लेना है.
Step 2. अब आपके सामने Paypal Website निकलकर आ जाएगी उस पर Click करें.
Step 3. अब आपको Paypal Account बनाने के लिए Sign up पर Click करना है.
Step 4. Sign Up पर Click करने के बाद आपको Two Option दिखाई देंगे
- Individual Account
- Business Account
Note- यदि आप Persional Account बनाना चाहते हैं तो आपको Individual Account पर Click करना है और यदि आप Business Account बनाना चाहते हैं तो आपको Business Account पर Click करना है.
Step 5. Individual Account पर Click करने के बाद Next Button पर Click करना है.
Step 6. अब आपके सामने Security Challenge का एक Capcha उसे Verify करना है.
Step 7. Capcha Verify करने के बाद आपको अपना Mobile Number देना है और Next Button पर Click करना है.
Step 8. अब आपके द्वारा दिए गए Mobile Number पर 6 अंकों का एक ओटीपी कोड आएगा उसे Enter करना है.
Step 9. Mobile Number Verify करने के बाद आपको अपना Email Address डालना है और Paypal Account के लिए Password Enter करना है
Step 10. Email Id और Password डालने के बाद Next Button पर Click करना है.
Step 11. अब आपको अपने बारे में जानकारी देनी है जैसे–
- Nationalty
- First Name
- Last Name
- Address
- State
- Pin Code
यह सभी जानकारी देनी है ध्यान रहे आप से जुड़ी जानकारी आपके बैंक अकाउंट में मिलती होनी चाहिए.
Step 12. अब आपको I agree to receive marketing और PayPal’s User Agreement and Privacy Statement. Tick करके Agree And Create Account पर Click करना है.
Step 13. अब आपको अपना Bank Account Link करना है Bank Account आप कई तरीके से Add कर सकते हैं जैसे
- Debit And Credit Card
- American Express Credit Card
- Discover Credit Card
- Rupay Debit Card
Step 14. Credit Card ओर Debit Card Fill करने के बाद Link Card पर Click करना है.
इस प्रकार आपका Paypal Account Create हो गया है अब आप आसानी से पैसे का लेन देन कर सकते हैं. दोस्तों आप समझ गए होंगे कि Paypal Account कैसे बनाते हैं हमने आपको स्टेप बाय स्टेप बता दिया है
How To Delete a Paypal Account?, Paypal Account Delete कैसे करें?
दोस्तों हमने आपको Paypal Account के बारे में पूर्ण जानकारी दी है अब हम बात करेंगे कि Paypal Account Delete कैसे करते हैं? ( How to Delete Paypal Account? ) कई लोगों के मन में यह सवाल होता है वह लोग Paypal Account तो बना लेते हैं लेकिन बाद में Paypal Account का इस्तेमाल नहीं करते हैं इस Condition में वह यह सोचते हैं कि Paypal Account को कैसे Close करें? ( How to close PayPal? ) और Paypal Account को कैसे Delete करें?
दोस्तों आज हम आपको बताएंगे कि आप भी अति Paypal Account का इस्तेमाल करते हैं तो कैसे आ Paypal Account Delete कर सकते हैं दोस्तों हम आपको बताएंगे कि Step By Step Paypal Account Delete कैसे करते हैं? तो चलिए जान लेते हैं कि Paypal Account Delete कैसे करें
How To Delete a Paypal Account Step By Step
Step 1. सबसे पहले आपको अपने Computer या Laptop में Chrome Browser को Open कर लेना है.
Step 2. अब आपको Google Search Bar में PAYPAL Search करना है.
Step 3. अब आपको Paypal की Website को Open कर लेना है.
Step 4. Paypal Website Open होने के बाद आपको ऊपर Sign In का Option दिखाई देगा उस पर Click करना है.
Step 5. Paypal Account Sign in करने के लिए आपको अपनी Email Id और Password डालना है जो आपने Account बनाते समय इस्तेमाल किया हो.
Step 6. Sign In करने के बाद आपका “My Paypal Account” Open हो जाएगा.
Step 7. अब आपको Paypal Account के ऊपर की तरफ Header में सेटिंग्स / Setting का Symbol दिखाई देगा जो कि Log Out के बगल में होगा उस पर Click करना है.
Step 8. Settings पर Click करने के बाद आपको Scroll Down करके Account Option में जाना है.
Step 9. अब आपको Account Option में सबसे नीचे की तरफ Close Your Accoun / Deletae Your Account पर Click कर देना है.
इस प्रकार आपका Paypal Account Deleted Successfully हो जाएगा दोस्तों हमने आपको बताया कि कैसे Paypal का Account Delete करते हैं आशा करते हैं कि आप समझ गए होंगे दोस्तों यदि आप स्टेप बाय स्टेप फॉलो करेंगे तो आप भी आसानी से अपने पेपल अकाउंट को डिलीट कर सकते हैं
Click here – Google Adsense Kya Hai | Adsense Approval Kaise Le In Hindi