Hello Friends तो कैसे हैं आप सब दोस्तों उम्मीद करता हूं आप अच्छे होंगे दोस्तों मैं आपका दोस्त निर्मल राठौड़ आज आपके लिए गशिंग ट्रिक ( Guessing Trick ) के माध्यम से एक पोस्ट लेकर आया हूं
इस पोस्ट में आज हम बात करेंगे Search Engine Optimization (SEO) के बारे में SEO क्या है? और Website के लिए SEO कैसे करें? आज के इस टॉपिक में हम जानेंगे Off page SEO OR On page Seo की संपूर्ण जानकारी चलिए समय व्यर्थ ना करते हुए जान लेते हैं SEO क्या है?
दोस्तों यदि आप अपनी Blog, Website को Rank कराना चाहते हैं जैसे Google में Bing, Yahoo में या अन्य किसी Search Engine में तो आपको आपकी Website का SEO करना पड़ेगा जिसकी मदद से आपकी Website पर ज्यादा से ज्यादा Traffic आएगा और आपकी Blog Website की Earning भी बढ़ेगी
दोस्तों SEO एक प्रकार का सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन ( Search Engine Optimization) है यानी कि आपकी वेबसाइट को SEO की मदद से Search Engine में Optimize किया जाता है जिससे आपकी वेबसाइट पर ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक आ सके यह दो प्रकार का होता है
- ON Page SEO
- OFF Page SEO
Website On Page SEO Kya hai?
दोस्तों ON Page SEO, SEO का वह Part है जो हम Website के अंदर करते हैं जब हम किसी भी Post को लिखते हैं तो उसमें किए जाने वाले ऑप्टिमाइजेशन ( Optinmization ) को ON Page SEO कहते हैं|
On Page SEO की मदद से हम Post को User Friendly, Or Mobile Responsive बनाते हैं जिससे Visitors को पढ़ने में आसानी हो सके और Google Search Engine को पोस्ट को समझने में आसानी हो सके जिससे हमारी Post First Page पर आ जाए यह सभी On page SEO के कारक हैं
Best On page Seo Tools
दोस्तों वैसे तो Internet Market में आपको SEO करने के बहुत सारे Seo Tools मिल जाएंगे लेकिन हम आपको बता दें कि हम Yoast SEO Tool और Rank Math जैसे SEO Tools का प्रयोग करते हैं क्योंकि यह WordPress Website के लिए बहुत ही बेहतर SEO Tools है इसलिए हम अपनी Post को लिखते समय Yoast SEO Tool और Rank Math seo tool का इस्तेमाल करते हैं
ON PAGE SEO करने के लिए आपको Yoast Seo या Rank Math Seo Tool की आवश्यकता होती है इनकी मदद से आप Website का Description और वेबसाइट के लिए Readability चेक कर सकते हैं यहां तक कि आप Seo Tools के माध्यम से अपनी वेबसाइट में Keyword Add कर सकते हैं जिससे आपकी वेबसाइट की Ranking बेहतर होती है
Click here – EPFO Online Advance PF Kaise Nikale
On page Seo Kaise Kare?
दोस्तों ON Page SEO करने के लिए आपको कुछ Simple से Steps Follow करने होते हैं जैसे
- अपनी Website के लिए आपको एक Unique Content लिखना होता है
- Website के लिए उचित Keyword का चयन करना
- User Friendly Article लिखना
- Website की Theme Mobile Responsive होनी चाहिए और Lightweight होनी चाहिए
- Website की Loading Speed अच्छी होनी चाहिए जिससे User को किसी भी तरह की परेशानी ना हो यदि आपकी वेबसाइट की Speed Slow होगी तो आपका Bounse Rate बढ़ेगा और Website की Ranking घट जाएगी
- Image को अच्छे से Compress करके Post में Upload करें
- Post में Internel Link or Outlink देना ना भूले
- पोस्ट में हो सके तो Videos Upload करें जिससे Video की मदद से आपकी पोस्ट Rank कर जाएगी
- पोस्ट में Meta Description और Meta Tag जरुर दें
- पोस्ट के लिए Focus Keyword जरूर दें जिससे जब भी कोई व्यक्ति आपकी पोस्ट को सर्च करेगा तो फोकस कीवर्ड की मदद से आपकी पोस्ट निकल कर आ जाएगी
हमने आपको बताया On Page SEO के लिए क्या–क्या जरूरी होता है उम्मीद करता हूं आप समझ गए होंगे तो दोस्तों जब भी आप अपनी वेबसाइट के लिए on page seo करें तो आप इन चीजों का ध्यान रखें जिससे आपकी वेबसाइट का Traffic बहुत अधिक Increase हो जाएगा
Off-Page SEO Kya Hai?
दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं Website Rank कराने के लिए On page Seo के साथ–साथ Off Page Seo का भी ख्याल रखना पड़ता है तब जाकर हमारी कोई Post Rank करती है तो दोस्तों हम आपको बताएंगे कि Off Page Seo कैसे करते हैं
दोस्तों Off Page SEO करने के लिए आपको अपने वेबसाइट के बाहर काम करना होता है यानी कि मेरे कहने का मतलब है कि आपको अपनी Website के Link को दूसरी Website के Link के द्वारा Inter linking करनी होती है जिसे हम बैकलिंक (Backlink ) भी कहते हैं आपने पहले बैकलिंक का नाम जरूर सुना होगा
Off Page Seo कैसे करें?
दोस्त Off Page Seo करने के लिए आपको Steps को Follow करना होता है जैसे
- अपनी Post और Website Link को ज्यादा से ज्यादा Social Media पर शेयर करें
- High Authority Website Domain से Backlink बनाने की कोशिश करें
- किसी High Authority Website Domain पर Guest Post शेयर करें
- सभी Social Media Platform जैसे फेसबुक टि्वटर पिंटरेस्ट पर वेबसाइट के नाम पर पेज अकाउंट जरूर बनाएं
- अधिक Traffic प्राप्त करने के लिए Google News का अप्रूवल जरूर लें
- अपनी Website को सभी Search Engine में जोड़ें जैसे Bing Webmaster Tool, Google Webmaster Tool और Webmaster Tool में अपनी Website का Sitemap Submit जरूर करें
दोस्तों हमने आपको बताया Off Page Seo कैसे करते हैं और Off Page Seo करने के लिए आपको यह सारी बातें ध्यान में रखनी पड़ेगी तभी आप अपनी वेबसाइट के लिए Off Page Seo कर पाएंगे दोस्तों आशा करते हैं कि आप समझ गए होंगे कि SEO कैसे करते हैं
Click here – Video SEO: 10 Essential Tips To Optimize Your Video For Search
आवश्यक सूचना
दोस्तों हमने आपको SEO के बारे में संपूर्ण जानकारी दी है यदि आप हमारी इस जानकारी से सहमत हैं तो आप हमें कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं यदि आपको लगता है कि हमसे कोई गलती हुई है तो आप हमें अपना सुझाव दे सकते हैं दोस्तों हमारा आपसे निवेदन है कि इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि हम आपके लिए लेकर आते रहे और नई–नई जानकारी तो मिलते हैं अगली पोस्ट में तब तक के लिए धन्यवाद वंदे मातरम