Website Speed Kaise Badaye LCP, CLS Problem Solve

Website Speed Kaise Badaye LCP, CLS Problem Solve

Website Blog Speed Optimize Kaise Kare?

हेलो नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप सब उम्मीद करता हूं आप सब अच्छे ही होंगे मैं आपका दोस्त निर्मल राठौड़ (Guessing Trick) आज आपके लिए लेकर आया हूं SEO के बारे में एक बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी दोस्तों यदि आप अपनी वेबसाइट का (SEO) “Search Engine Optimization” करते करते थक गए हैं

और आपकी Website Rank नहीं हो रही है तो इसके पीछे का कारण आपकी Website की Speed Slow होना हो सकता है तो दोस्तों आज के इस Topic में हम आज यही बात करेंगे कि अपनेWeb Page की Speed कैसे बढ़ाएं?” तो दोस्तों आज हम आपको पूरे सही तरीके से बताएंगे कि अपनीWebsite की Speed कैसे Increase कर सकते हैं?”

आपकीWebsite पर Traffic कैसे लाएं?” दोस्तों यदि आपकी वेबसाइट पर अच्छा Speed होगा तो आपकी वेबसाइट जल्दी ही Rank कर जाएगी क्योंकि Google के New Algorithm के हिसाब से आपकीWeb Page Speed” अच्छी होनी चाहिए तभी वह Google First Page पर आने के लायक हो गई इसलिए आज हम आपको बताएंगे कैसे आप अपने Website Speed आसानी से बढ़ा सकते हैं

Website Content Publisher Google New Update Kya Hai?

दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं यदि आप की Website में ज्यादा Image, Unused Java Script, Or CSS File Upload होती हैं तो आपकी Website Speed Slow हो जाती है जिसके चलते आपका SEO ठीक तरीके से काम नहीं करता है और आपका Post Or Website Google के First Page तक नहीं पहुंच पाता जिससे आपकीWebsite Rank” नहीं कर पाती है

आपका Bounce Rate भी बहुत ज्यादा बढ़ जाता है दोस्तोंBounce Rate” बढ़ जाने का कारण यही होता है कि आपकी Website Speed बहुत Slow है या आपकी Website पर सही Content नहीं है जिससे विजिटर्स को आपकी वेबसाइट खोलने में दिक्कत हो रही है और वह आपकी वेबसाइट बिना चेक किए ही चला जाता है

क्योंकि आपकी Website Load होने में बहुत अधिक समय लगाती है जिसके कारण Visitors को आपकी Website पसंद नहीं आती है और आपका Bounce Rate बढ़ जाता है इससे आपकी वेबसाइट की Ranking भी घटती है और Google आपकी Website को Last Page तक ले जाता है

Click here – Bing Webmaster Tool, Yahoo Me Website Submit (Add) Kaise Kare

क्योंकि Google को यह लगता है कि आप की Website पर सही Content नहीं है और इसकी वजह से ही विजिटर्स आपकी वेबसाइट पर बहुत कम समय बिता रहे हैं इसलिए आपको बाउंस रेट बहुत तेजी से बढ़ जाता है और गूगल आपकी वेबसाइट को रैंक करना बंद कर देता है

दोस्त गूगल की नई पॉलिसी के हिसाब से आपको अपनी वेबसाइट को Manage करना बहुत जरूरी है क्योंकि वह Google ने New Update दिया है पिछले महीने ही कि आप की वेबसाइट पर एमपी हो या ना हो लेकिन आप की वेबसाइटCore Web Vitals” काLargest Contentful Paint (LCP)” औरCumulative Layout Shift (CLS)” का Score और आपकी वेबसाइट का 90 से ऊपर होना चाहिए तभी गूगल को लगेगा कि आप की वेबसाइट की स्पीड ठीक है और वह आपकी वेबसाइट को Rank करने का प्रयास करेगा

दोस्तों यदि आपकी Website का LCP और CLS Score सही है तो आपको AMP Use करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि Google ने साफसाफ कहा है यदि आपकी वेबसाइट LCP और CLS को मैनेज कर लेते हैं तो आप AMP Use नहीं भी करेंगे तो आपकी वेबसाइट गूगल में आसानी से First Page पर Rank कर जाएगी

Website Speed Slow होने के कारण क्या क्या है?

दोस्तों Website Speed Slow होने के बहुत से कारण हो सकते हैं हम आपको बताएंगे की Web page Speed Slow क्यों हो जाती है और Website Slow Load होने के क्या क्या कारण होते हैं तो चलिए जान लेते हम आपको सभी कारण के बारे में बताएंगे किस से Website की Speed धीमी हो जाती है और आपकी Website Rank करना बंद कर देती है तो चलिए जान लेता है वह कौन कौन से कारण है जिनकी वजह से वेबसाइट की स्पीड धीमी हो जाती है

  1. Poor Hosting
  2. Big Size Image Upload
  3. Unused JavaScript File
  4. Unused CSS File
  5. Big Size Theme Use
  6. Cache Plugin

1) Poor Hosting 

यदि आपने कोई New Website बनाई है और आप Free Hosting या किसी 3rd Quality की Hosting करते हैं तो इससे भी आपकी Website Speed पर बहुत असर पड़ेगा क्योंकि ऐसी सस्ती होस्टिंग ( Cheep Hosting) आपको अच्छी Speed नहीं देती हैं और आपकी वेबसाइट की स्पीड अच्छी नहीं होने के कारण गूगल में आपकी वेबसाइट Rank नहीं करती है इसलिए जब भी आप अपनी वेबसाइट के लिए Hosting ले तो Best Hosting ले और Costly Hosting काफी अच्छी होती है और आपकी वेबसाइट Rank में काफी अच्छी हेल्प करती है

  • Bluehost
  • Godaddy 
  • Namecheap
  • USB host
  • BigRock Hosting
  • A1hosting
  • Siteground Hosting

2) Big Size Image Upload

दोस्तों आपकी Website की Speed Slow होने का एक प्रमुख कारण यह भी हो सकता है कि आप अपनी Website में जो Image Upload करते हैं वह कहीं Large Size Image तो Use नहीं करते हैं क्योंकि यदि आप Large Size की Image Upload करेंगे तो Website Load होने में अधिक समय लेगी और इससे आपकी वेबसाइट की Speed बहुत धीमी हो जाएगी इसलिए जब भी आप अपनी Website में Image Upload करें तो Image को Compress करना ना भूले कुछ ऐसे Plugin भी आते हैं जिनसे आप अपनी इमेज को कंप्रेस करके अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर सकते हैं

3) Unused JavaScript File

दोस्तों यदि आप की Website में आप Plugin Install और Deactivate करते रहते हैं या अलगअलग WordPress Theme का इस्तेमाल करते रहते हैं तो आपकी वेबसाइट में कुछ Unused JavaScript File इकट्ठा हो जाती हैं जो कि आप की वेबसाइट की स्पीड को धीमा कर देती है इन्हें समयसमय पर आपको Unused JavaScript File Delete करते रहना होता है यदि आप Unused JavaScript File को डिलीट नहीं करेंगे तो आपकी वेबसाइट की स्पीड बहुत धीमी हो जाएगी

4) Unused CSS File

दोस्तों यदि आप Extra Plugin का इस्तेमाल करते हैं जिनमें बहुत अधिक CSS File होती हैं और आपने उन CSS File का Use नहीं कर रखा है तो आपको उन Unused CSS Files को तुरंत Delete कर देना है यदि आप ज्यादा CSS File का इस्तेमाल करते हैं तो आपकी Website की Speed भी Slow हो जाती है क्योंकि यह आपकी Website Space बहुत अधिक गिरती हैं जिससे अभी स्पीड पर बहुत बड़ा असर पड़ता है इसलिए आपको Unused CSS Files को समयसमय पर दिए Delete करते रहना चाहिए

5) Extra Large Size Theme Use

दोस्तों यदि आप अपनी WordPress के लिए Large Theme का इस्तेमाल करते हैं तो वह आपके Web Space को बहुत अधिक Use हैं और उसमें ज्यादा HTML File को CSS Files और JavaScript Files होने  की वजह से वह आपकी वेबसाइट को Slow बनाते हैं इसलिए आपको अपनी वेबसाइट के लिए एक Lightweight Theme ही इस्तेमाल करनी चाहिए क्योंकि ज्यादा Large Theme इस्तेमाल करने से आपकी वेबसाइट Beautiful तो दिखेगी लेकिन वेबसाइट पर बहुत बड़ा असर पड़ेगा जिससे आपकी Web Page Speed बहुत Slow हो जाएगी आपको अपनी वेबसाइट के लिए एक अच्छी और लाइटवेट थीम का इस्तेमाल करना चाहिए

6) Cache Plugin

दोस्तों यदि आपने अपनी Website में Caching Plugin Use नहीं कर रखा है तो इससे भी आपकी Website Speed Slow हो सकती है क्योंकि जो भी New Cache बनते हैं उनको समयसमय पर Delete करना होता है यदि आप Cache Plugin Use नहीं करेंगे तो आपकी Website की Speed Slow होती चली जाएगी इसलिए आपको अपनी वेबसाइट में Cache Plugin का इस्तेमाल जरूरी करना होता है

दोस्तों यदि आप अपनी Website में ही है सभी नियम को लागू करते हैं तो आपकी वेबसाइट की Speed High हो जाएगी और आपकी  वेबसाइट अच्छे से गूगल में रैंक करेगी इसके लिए आपको AMP की भी आवश्यकता नहीं पड़ेगी दोस्तों आशा करता हूं आप समझ गए होंगे कैसे आप अपनी वेबसाइट की स्पीड बढ़ा सकते हैं तो भी आसानी से और इन स्टेप्स को फॉलो करके अपनी वेबसाइट को अच्छे से मेंटेन कर सकते हैं

Click here – EPFO Online Advance PF Kaise Nikale

आवश्यक सूचना

दोस्तों यदि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई हो तो प्लीज पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें यदि आपका कोई सुझाव हो तो आप हमें हमारे कमेंट बॉक्स के माध्यम से भी बता सकते हैं या आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं तो दोस्तों मिलते हैं अगली पोस्ट में तब तक के लिए धन्यवाद वंदे मातरम

 

About Shaista

Hi, I am Shaista. I enjoy drawing paintings and watching movies in my free time. I also love to travel and explore new places and learn new things. I am fond of writing and reading.

View all posts by Shaista →