Whatsapp Web Kya Hai use Kaise Kare
व्हाट्सएप क्या है? और व्हाट्सएप Web का इस्तेमाल कैसे करें?, हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सब उम्मीद करता हूं आप सब अच्छे होंगे मैं आपका दोस्त Nirmal Rathore ( Guessing Trick ) आज आपके लिए लेकर आया हूं Whatsapp के बारे में एक महत्वपूर्ण जानकारी दोस्तों वैसे तो Whatsapp सभी लोग इस्तेमाल करते हैं और यह बहुत Social Media Popular Platform भी है Whatsapp एक Social Media Network है
Whatsapp का इस्तेमाल ज्यादातर Text Massage, Videos और Photos, Documents आदि को Share करने के लिए किया जाता है दैनिक जीवन में व्हाट्सएप का प्रयोग सबसे ज्यादा किया जाता है क्योंकि ज्यादातर लोग WhatsApp के द्वारा Photo, Video, Text Massage, Document आदि Whatsapp के द्वारा Share करते हैं
Type Of Whatsapp Application (Apps)
वैसे तो Whatsapp तीन प्रकार के होते हैं आज के इस टॉपिक में हम आज बात करेंगे कि “Whatsapp कितने प्रकार के होते हैं?” और व्हाट्सएप क्या है? और “Whatsapp का इस्तेमाल कैसे करते हैं?“ दोस्तों आपने वैसे तो व्हाट्सएप अनेक तरीके के देखे होंगे लेकिन हम आपको बताएंगे कि Real “Whatsapp App” कितने तरीके के होते हैं दोस्तों हम आपको सटीक जानकारी देंगे कि व्हाट्सएप कितने तरीके के होते हैं तो चलिए जान लेते हैं व्हाट्सएप कितने प्रकार के होते हैं
- Whatsapp Business
- Whatsapp Web
दोस्तों Original “Whatsapp Apk” के हिसाब से यह तीन प्रकार के “Whatsapp” है वैसे तो Whatsapp Company एक ही है लेकिन Whatsapp अलग–अलग प्रकार के बनाए हैं ताकि Users को कोई भी परेशानी ना हो वह अपने Device के हिसाब से Whatsapp का इस्तेमाल कर सकते हैं इसलिए Whatsapp को अलग–अलग तरीके का बनाया गया है
1) Whatsapp
Whatsapp का इस्तेमाल Photo, Videos और Documents शेयर करने के लिए किया जाता है यह एक Simple है जो सबसे पहले Launch हुआ था इस Whatsapp Apk को आप अपने Mobile में Install कर सकते हैं यह आपको Play Store पर उपलब्ध हो जाएगा बहुत ही आसानी से Whatsapp App को आप अपने Iphone में IOS Version में भी Download कर सकते हैं इसमें आपको कुछ खास फीचर्स ही मिलते हैं जैसे फोटो वीडियो डॉक्यूमेंट शेयर और Emoji जैसे ही फीचर्स में आपको मिलते हैं
Click here – Google News में Website Add कैसे करें | Google News Approval कैसे लें
2) Whatsapp Business
दोस्तों Whatsapp Business का इस्तेमाल आप अपने Business को बढ़ाने के लिए कर सकते हैं इसमें आपको कुछ अलग तरीके के फीचर्स मिल जाते हैं जैसे इसमें आप पैसे का लेनदेन भी कर सकते हैं और अपने किसी भी Social Media Account में Whatsapp Button को लगा सकते हैं
Whatsapp Business से आप अपने किसी भी Groups को Business Promote कर सकते हैं इसमें आपको अनलिमिटेड बिजनेस प्लान भी मिल जाते हैं Whatsapp Business का इस्तेमाल ज्यादातर बिजनेस के लिए ही किया जाता है क्योंकि बिजनेसमैन के ज्यादा समय नहीं होने के कारण Automatic Massage Reply कर देता है जब User किसी Whatsapp Business पर मैसेज करता है तो उसका रिप्लाई ऑटोमेटिक हो जाता है इसमें भी आप फोटो डाक्यूमेंट्स आदि शेयर कर सकते हैं
Whatsapp Business आपको दोनों ही Platform पर उपलब्ध हो जाता है “Whatsapp Apk” आप Android और Iphone (IOS) दोनों में ही Download कर सकते हैं
3) Whatsapp Web
दोस्तों Whatsapp Web एक तरह का Whatsapp Website है जो कि Whatsapp के द्वारा निर्मित है whatsapp-web का इस्तेमाल Computer, Laptop के लिए किया जाता है क्योंकि Whatsapp App Computer और Laptop में नहीं चलता इसलिए Whatsapp Company ने whatsapp web को Develop किया है
ताकि कंप्यूटर उपयोगकर्ता के लिए व्हाट्सएप चलाने का आसान हो जाए Whatsapp Web का इस्तेमाल Computer और Laptop पर किया जाता है यह भी एक प्रकार का व्हाट्सएप ही है इसमें आप Photos, Videos, Documents, Text Massage आदि शेयर कर सकते हैं यह पूर्ण रूप से Whatsapp की तरह ही कार्य करता है
Whatsapp Web Login Kaise Kare?
दोस्तों अब हम आपको बताएंगे कि Whatsapp Web Login कैसे करते हैं दोस्तों Whatsapp Web भी एक Whatsapp App की तरह ही कार्य करता है इसकी मदद से भी आप फोटो वीडियोस डाक्यूमेंट्स शेयर कर सकते हैं यह केवल कंप्यूटर और लैपटॉप के लिए ही कार्य करता है
Whatsapp Web भी एक तरह की एक Website है जो Whatsapp द्वारा निर्मित है इसमें Login करना थोड़ा मुश्किल होता है क्योंकि सभी लोग whatsapp.web में लॉगिन नहीं कर पाते हैं इसलिए हम आपको बताएंगे कि कैसे आप whatsapp.web में लॉगिन कर सकते हैं और अपने Whatsapp को इस्तेमाल कर सकते हैं तो चलिए जान लेते हैं स्टेप बाय स्टेप Whatsapp Web में Login कैसे करें?
Whatsapp Web में Login कैसे करें? Step By Step
Whatsapp Web Login करने के लिए आपको स्टेप्स को फॉलो करना है
Step 1. सबसे पहले आप अपने Computer / Laptop में Whatsapp Web को Open कर लें.
Step 2. Whatsapp web को Open करने के बाद आपके सामने एक QR-code दिखाई देगा.
Step 3. हम आपको अपने Mobile Phone में Install किए हुए Whatsapp को Open करना है.
Step 4. अब आपको अपने Mobile के Whatsapp के Settings में जाना है.
Step 5. Mobile Whatsapp की Settings में आपको Whatsapp Web / Computer का Option दिखाई देगा उस पर Click करना है.
Step 6. Whatsapp Web/Computer पर Click करने के बाद आपको Scan QR Code दिखाई देगा उसे Click करना है.
Step 7. अब आपने जो Whatsapp Web अपने Computer में Open किया था उसके QR Code को अपने Mobile Scan QR Code करना है.
Step 8. इस प्रकार आपका Mobile Whatsapp आपके Computer में Open हो जाएगा.
दोस्तों इस प्रकार आप अपने व्हाट्सएप को कंप्यूटर में ओपन कर सकते हैं आशा करते हैं कि आप समझ गए होंगे कि कैसे whatsapp web के द्वारा अपने मोबाइल फोन के व्हाट्सएप को कंप्यूटर में ओपन करते हैं
Click here – Bing Webmaster Tool, Yahoo Me Website Submit (Add) Kaise Kare
जरूरी सूचना
दोस्तों आपको हमारी है पोस्ट कैसी लगी यदि आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई है तो प्लीज पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि हम आपके लिए लेकर आए नहीं नहीं पोस्ट है तो दोस्तों मिलते हैं अगली पोस्ट में तब तक के लिए धन्यवाद वंदे मातरम